हमीरपुर। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर हैं। अपने गृह जिला पहुंचने पर सीएम सुक्खू यहां के लोगांे को नई नई सौगातें दे रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार का खजाना खाली है, फिर भी सीएम सुक्खू अपने गृह जिला का विशेष ध्यान रख रहे हैं। अपने तीन दिन के दौरे पर हमीरपुर पहुंचे सीएम आज शनिवार को नादौन में थे। यहां उन्होंने खरीडी मैदान में बन रहे बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास किया। इससे पहले सीएम सुक्खू ने बीते रोज ही राज्य कर एवं आबकारी विभाग की कॉलोनी और टाउन भराड़ी-नंधन-प्लासी सड़क का भी शिलान्यास किया था।
सीएम सुक्खू की नादौन को और बड़ी सौगात
आज नादौन में बहुउद्देशीय खेल परिसर के शिलान्यास के मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि इस खेल परिसर का निमार्ण कार्य पूरा होने पर यहां पर कई तरह की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। खेल गतिविधियों के माध्यम से जहां युवा नशे से दूर रहेंगे। वहीं युवा खेलों में अपना नाम कमा सकेंगे। इस खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया
इसके अलावा सीएम सुक्खू ने हमीरपुर जिला के नेरी में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया और स्नातकोत्तर भवन का उदघाटन भी किया।
नादौन को दिया बहुउद्देशीय खेल परिसर
सीएम सुक्खू ने बताया कि इस बहुउद्देशीय खेल परिसर में आधुनिक तरीके से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। ताकि खेल गतिविधियांे को बढ़ावा दिया जा सके। सीएम सुक्खू ने बतााया था कि उन्होंने तय किया था कि जब इस खेल परिसर का निर्माण कार्य 20 फीसदी तक हो जाएगा, तब इसका शिलान्यास किया जाएगा और आज इसका 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
[caption id="attachment_14055" align="alignnone" width="723"]

CM-Sukhu[/caption]
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप
युवाओं को नशे से दूर रखने में मिलेगी मदद
सीएम सुक्खू ने कहा कि पूरे हिमाचल में ही इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसका एक मूल उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है। यदि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर वे नशे से दूर रह रहेंगे और खेल के साथ साथ अपनी आर्थिकी को भी मजबूत कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मलाणा राशन ले जा रहे हेलीकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग-सड़क बनने में लगेगा 6 महीने का समय
सरकार बनने के बाद से नादौन को क्या-क्या मिला
- ध्यानू भक्त के समाधि स्थल को विकसित करेगा एशियन डिवलेपमेंट बैंक, नादौन में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- इसी साल जनवरी महीने में सीएम सुक्खू ने नादौन में 108.28 करोड़ रुपए के 4 विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी
- नादौन शहर के लिए 24 घंटे पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44.66 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना
- 43.06 करोड़ रुपए की लागत से नादौन में बन रहा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का होटल
- नादौन के खरीड़ी मैदान में अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए का प्रावधान
- घाटे में चल रहा HRTC, नादौन में नया डिपो खोला गया, प्रदेश के सबसे छोटे जिला हमीरपुर में अब एचआरटीसी के दो डिपो हो गए हैं।
- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में इस सत्र से Msc रसायन विज्ञान, Msc गणित, MA हिंदी, MA राजनीति शास्त्र व स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स शुरू हुआ
हमीरपुर जिला के लोगों को सीएम सुक्खू से उम्मीदें
हमीरपुर जिला से हिमाचल को दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री मिला है। इससे पहले प्रो प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर जिला से मुख्यमंत्री रहे थे। सीएम सुक्खू का गृह जिला होने के चलते हमीरपुर के लोगांे को सीएम से ज्यादा उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि सीएम सुक्खू खाली खजाने से अपने गृह जिला के लोगों को कैसे खुश कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दावा निकला फर्जी, 13 महीनों से आस में है पांच गांव
नादौन को बस अड्डे भी दी थी सौगात
हालांकि सीएम सुक्खू जब से हिमाचल के सीएम बने हैं, वह कई सौगातें अपने गृह जिला को दे चुके हैं। सीएम सुक्खू ने सबसे पहले नादौन को बस अड्डे की सौगात दी थी। उसके बाद भी कई अन्य घोषणाएं हमीरपुर जिला के लिए की गई हैं।
यह भी पढ़ें: छाना पहाड़-निकला कुत्ता: 12 घंटे चला सर्च ऑपरेशन फेल या पास ? आप बताइए
बादल फटने की घटना की जानकारी लेते रहे सीएम सुक्खू
आज सीएम सुक्खू सबसे पहले नादौन मिनी सचिवालय भी पहुंचे थे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस दौरान सीएम सुक्खू बीच बीच में रामपुर में बादल फटने की घटना की जानकारी भी जुटाते रहे और बादल फटने से हुए नुकसान का अपडेट भी लेते रहे।