शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार बिलासपुर में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने का कार्यक्रम मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम से पहले ही प्रदेश की सुक्खू सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दे दी है। सुक्खू सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 17 लाख से अधिक ग्रामीणों को राहत मिलने वाली है।
सुक्खू सरकार का बड़ा ऐलान
दरअसल सीएम सुक्खू ने आज प्रदेश के 17 लाख से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनके पुराने पानी के बिल का एरियर माफ करने का ऐलान किया है। जिससे प्रदेश के 17 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी आज ही मिली है कि पानी के पुराने बिलों का एरियर मांगा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सक्खू सरकार की कर्ज लेने की लिमिट हुई खत्म-पेंशन देने के भी पैसे नहीं
लोगों से नहीं लिया जाएगा पानी के बिलों का एरियर
सीएम सुक्खू ने बताया कि मुझे पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के जो बिल जारी हुए हैं, उसमें भाजपा के समय माफ किए गए पानी के बिलों का एरियर भी मांगा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से पानी के बिलों का यह एरियर नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर विधायकों ने मुझे आज यह जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें
100 रुपए बिल मेंटनेंस चार्च
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने जो पानी के कनेक्शन के हर माह100 रुपए बिल लेने का निर्णय लिया है, वह मात्र मेंटेनेंस चार्ज है। सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएगी। इस दिशा में कांग्रेस सरकार काम कर रही है। सीएम सुक्खू ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है, सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में अभी नहीं मिलेगा तेल, दाल भी 17 रुपए हुई महंगी
जयराम सरकार ने माफ किए थे पानी के बिल
बता दें कि पूर्व की जयराम सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को राहत प्रदान करते हुए पानी के बिल माफ करने का ऐलान किया था। लेकिन उसके बाद सुक्खू सरकार सत्ता में आई और अगस्त 2024 में सरकार ने कैबिनेट बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिमाह 100 रुपए पानी का बिल लेने का निर्णय किया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार
जिसके बाद से अब जल शक्ति विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपए पानी का बिल लेना शुरू कर दिया है। लेकिन इसी बीच इन पानी के बिलों के साथ पुराना एरियर भी मांगा जा रहा था। जिसको लेकर सुक्खू सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुए इस एरियर को ना लेने का फैसला किया है।
प्रदेश में 17 लाख उपभोक्ताओं के घरों में लगे हैं नल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग ने करीब 17.9 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दे रखे हैं। सबसे अधिक पानी के कनेक्शन कांगड़ा जिला में हैं। यहां करीब 4 लाख उपभोक्ता हैं। साल 2019 में जेजेएम स्कीम लॉन्च हुई थी।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार बिलासपुर से करेगी तीन योजनाएं लॉन्च,
भाजपा को भी करेगी बेनकाब
इससे पहले प्रदेश में करीब 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे। लेकिन प्रदेश में जेजेएम लॉन्च होने के बाद इस स्कीम के तहत 5 सालों में 9.46 लाख घरों में पानी के नल लगाए गए हैं। ऐसे में अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17.09 लाख घरों में लोग नल से जल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।