#यूटिलिटी

October 10, 2024

आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार दोगुना करेगी इन कर्मचारियों का वेतन, 200 पद भी भरेगी

शेयर करें:

शिमला। आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल की सुक्खू सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल स्टॉफ का वेतन दोगुना करने जा रही है। सीएम सुक्खू ने इस बात का ऐलान किया है। यही नहीं हिमाचल में 200 चिकित्सकों की भी भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात का ऐलान बीते रोज आईजीएमसी ट्रामा सेंटर का लोकार्पण करने के दौरान किया है।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का डबल होगा वेतन

सीएम सुक्खू ने कहा है कि वह रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन आगामी बजट में दोगुना करेंगे। मौजूदा समय में इन लोगों (कर्मचारियों) को मात्र 10 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। लेकिन आने वाले बजट में इनका वेतन दोगुना यानी 20 हजार कर दिया जाएगा। सीएम सुक्खू के इस ऐलान से स्वास्थ्य विभाग में तैनात रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए में खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें : न CM सुक्खू मिले, न प्रिविलेज मोशन हुआ वापस- एक बार फिर फूटेगा कर्मियों का गुस्सा

200 चिकित्सकों के पदों पर होगी भर्ती

इसके अलावा सीएम सुक्खू ने बताया कि आईजीएमसी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने पिछले एक साल में आईजीएमसी के लिए विभिन्न श्रेणियों के 720 पद स्वीकृत किए हैं। कांग्रेस सरकार एमडी और वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए वॉक.इन साक्षात्कार आयोजित करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा चिकित्सकों के अतिरिक्त 200 नए पद जल्द ही भरे जाएंगे। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- हरियाणा में दो सीटों पर प्रचार किया और दोनों जीते, जानें क्या है सच

18 माह में बनेंगे दो छात्रावास

यही नहीं सीएम सुक्खू ने इसके अलावा यहां और अधिक भर्तियां करने की बात कही है। सीएम सुक्खू ने कहा कि चिकित्सक, मरीज व चिकित्सक नर्स अनुपात के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए और अधिक भर्तियां की जाएंगी। इस दौरान सीएम सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला में दो छात्रावास बनाने के लिए 5 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। आईजीएमसी के स्नातक चिकित्सकों के लिए बनने वाले इन दो छात्रावासों का निर्माण 18 माह की अवधि के भीतर किया जाएगा। यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज

कांग्रेस सरकार बेहतर सुविधाएं देने का कर रही प्रयास

सीएम सुक्खू ने का कि हमने ट्रॉमा सेंटर को बेस्ट ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रयास किया। पहले एक बिस्तर पर दो दो मरीजों को लेटाया जाता था। लेकिन हमने यहां बैड की संख्या बढ़ाई। सीएम सुक्खू ने कहा कि कैजुअल्टी वॉर्ड में आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यहां डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया गया। पहले एक स्टाफ नर्स 12 मरीजों को देखती थी, अब 6 मरीजों को एक स्टाफ नर्स देखेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख