#यूटिलिटी

August 25, 2024

HRTC में पुलिस कर्मियों की रियायती बस सेवा बहाल, अब देने होंगे इतने रुपए

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज छुट्टी के दिन कैबिनेट बैठक बुलाई थी। आज की कैबिनेट बैठक में मंत्री यादवेंद्र गोमा नहीं पहुंचे थे। आज सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। सुक्खू सरकार ने अपनी पिछली कैबिनेट में लिए एक फैसले को भी पलट दिया हैं। कैबिनेट बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की बसों में पुलिस कर्मियों की रियायती बस सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है।

पुलिस कर्मियों की एचआरटीसी में रियायती बस सेवा बहाल

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि पुलिस कर्मचारियों से एचआरटीसी की बसों में रियायती बस सेवा के लिए हर साल 500 रुपए चार्ज किए जाएंगे। इससे पहले पुलिस कर्मियों की सैलरी से 110 रुपए कटते थेए जिसकी जगह अब पुलिस कर्मचारियों के वेतन से 500 रुपए कटेंगे। जिसके बाद यह पुलिस कर्मचारी एचआरटीसी की बसोें में फ्री सफर कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने निकाला OPS का तोड़: UPS को मंजूरी- हिमाचल के कर्मचारी भी जरूर ध्यान दें

रियायती बस सेवा का इन्हें मिलेगा लाभ

कैबिनेट ने एचआरटीसी बसों में रियायती यात्रा के लिए मासिक शुल्क 110 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया,जो पुलिस कर्मियों के लिए लागू होगा, जिसमें निरीक्षक रैंक तक के पुलिस कर्मी, जेल अधिकारी (जेल वार्डन से लेकर गैर-गजेटेड रैंक के कार्यकारी स्टाफ तक) और एचपी सचिवालय के सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।

यहां खुलेंगे नए कार्यालय और होंगी नई भर्तियां

  • कैबिनेट बैठक में डाडासीबा में एक नया उप.मंडल पुलिस कार्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की।
  • इसी तरह से आलमपुर में एक पुलिस चौकी खोलने को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की।
  • कांगड़ा जिले में पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस और पुलिस चौकी मोइन को पुलिस स्टेशनों में अपग्रेड करने का बड़ा फैसला लिया गया। इन दोनों कार्यालयों में आवश्यक पदों को सृजित करने और उन्हंे भरने का फैसला लिया गया।
  • कैबिनेट बैठक में कांगड़ा जिले के देहरा में नया जल शक्ति विभाग सर्किल खोलने को मंजूरी दी। इसके साथ ही यहां आवश्यक पदों के सृजन व भरने की भी मंजूरी दी गई।
  • कैबिनेट बैठक में ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड में नया जल शक्ति विभाग उप.मंडल व अनुभाग स्थापित करने और आवश्यक पदों के सृजन व भरने की मंजूरी प्रदान की।
  • कैबिनेट बैठक में ऊना जिले के हरोली क्षेत्र के खड्ड में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने और आवश्यक पदों के सृजन व भरने को भी मंजूरी दी।
  • कैबिनेट में शिमला जिले के कोटखाई के उबादेश क्षेत्र गुम्मा में अग्निशमन चौकी खोलने और आवश्यक पदों के सृजन व भरने को मंजूरी प्रदान की।
  • सुक्खू कैबिनेट ने सिरमौर जिले के डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन में ईएनटी व मनोचिकित्सा विभागों में एक-एक सहायक प्रोफेसर के पद को भरने को मंजूरी दी।

3 साल के बच्चों को नहीं मिलेगा नर्सरी में दाखिला

इसके अलावा भी कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। हिमाचल में अब तीन साल से कम आयु के बच्चों को नर्सरी में दाखिला नहीं दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन  करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे पहले सुक्खू सरकार ने पांच साल के बच्चों को ही पहली में दाखिला लेने का निर्णय लिया था। यह भी पढ़ें: 2 माह पहले पैसे कमाने गया था दुबई, 5 माह की गर्भवती पत्नी को छोड़ गया अकेला

युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना शुरू

इसी तरह से युवाओं को स्वरोजगार की गारंटी देने वाली कांग्रेस ने आज की कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब युवाओं को 100 ई टैक्सी लेने के लिए सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सभी गाड़ियां सरकारी विभाग ही हायर करेंगे। ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 10 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करने और बैंक द्वारा ऋण की किस्त के वितरण के बाद तीन महीने के भीतर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने को अपनी सहमति दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 साल के अंकित ने किसी से कुछ नहीं कहा और छोड़ गया दुनिया

60 साल साल से ऊपर की विधवा महिलाओं को हर महीने 5 हजार

वहीं सुक्खू कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 60 साल साल से ऊपर की विधवा महिलाओं को हर महीने 5 हजार रुपए देने को मंजूरी प्रदान की है। यानी की अब हिमाचल प्रदेश में 60 साल से ऊपर की विधवा महिलाओं को हर माह पांच हजार रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। ताकि वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख