#यूटिलिटी

August 15, 2024

15 अगस्त के दिन सीएम सुक्खू ने खोला खजाना, एकमुश्त एरियर समेत किए ये बड़े ऐलान

शेयर करें:

देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कांगड़ा जिला के देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया। सीएम सुक्खू ने अपनी पत्नी और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य परेड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम सुक्खू ने देहरा से कई बड़ी घोषणाएं कीं।

75 साल के पेंशनरों को एक साथ मिलेगा पूरा एरियर

सीएम सुक्खू ने सबसे बड़ी घोषणा एरियर को लेकर की है। सीएम नेइस वित्तीय वर्ष में 75 साल के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को पूरा एरियर देने की घोषणा की। यानी 75 साल से ज्यादा उम्र के सभी पेंशनरों का एरियर एकमुश्त दिया जाएगा। सुक्खू के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 30 हजार पेंशनरों को लाभ होगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बैंक में हुआ करोड़ों का घोटाला, लोगों के FD वाले पैसे खा गया असिस्टेंट मैनेजर

सीएम सुक्खू ने की यह घोषणाएं

  • इस वित्तीय वर्ष में 75 साल के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को एक साथ पूरा एरियर देने की घोषणा की
  • अगले वर्षों में चरणवद्व तरीके से कर्मचारियों की लंबित देनदारियों का भुगतान किया जाएगा। सुख शिक्षा योजना के तहत राज्य की विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, वा अक्षम माता-पिता के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रति माह सहयोग राशि दी जाएगी।
  • सीएम सुक्खू ने सबसे बड़ी घोषणा एरियर को लेकर की है। सीएम ने इस वित्तीय वर्ष में 75 साल के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को पूरा एरियर देने की घोषणा की। यानी 75 साल से ज्यादा उम्र के सभी पेंशनरों का एरियर एकमुश्त दिया जाएगा। सुक्खू के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 30 हजार पेंशनरों को लाभ होगा।
  • इसके अलावा सीएम सुक्क्षू ने कहा कि अगले वर्षों में चरणवद्व तरीके से कर्मचारियों की लंबित देनदारियों का भुगतान किया जाएगा।
  • सुख शिक्षा योजना के तहत प्रदेश की विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, और अक्षम माता.पिता के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रति माह सहयोग राशि दी जाएगी।
  • इन बच्चों को पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा और हॉस्टल ना मिलने की स्थिति में पीजी में रहने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह किराये के रूप् में दिए जाएंगे।
  • देहरा में बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा की
  • देहरा में जल शक्ति विभाग के एसई कार्यालय और ब्लॉक मेडिकल ऑफिस की घोषणा
  • पौंग बांध विस्तापितों के दावों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
  • जीएसटी लागू होने से पूर्व 10 से 15 हजार विरासत मामलों का समाधान होगा।

इन्हें मिली मायूसी

हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एरियर और डीए मिलने की उम्मीद थी। लेकिन इन कर्मचारियों और पेंशनरों को मासूस हाथ लगी है। सीएम ने सिर्फ 75 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों को ही एरियर देने की घोषणा की। जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और एक लाख से भी अधिक पेंशनरों को एरियर और डीए मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। [caption id="attachment_13864" align="alignnone" width="723"]CM-Sukhu-Dehra CM-Sukhu-Dehra[/caption] यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्वतंत्रता के जश्न में परेशानी बनी बारिश, जाने कब तक है Alert ?
सरकार पर कर्मचारियों और पेंशनरों की 10 हजार करोड़ की देनदारी
बता दंे कि हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरांे का नए वेतनमान का एरियर पहली जनवरी 2016 से तय है, लेकिन प्रदेश की माली आर्थिक हालत के च लते सरकार इसका भुगतान नहीं कर पा रही है। सरकार पर कर्मचारियों और पेंशनरों की 10 हजार करोड़ की देनदारियां हैं। कर्मचारियां का जनवरी 2016 से एरियर का भुगतान नहीं हुआ है।

स्वतंत्रता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

  • सीएम सुक्खू ने देहरा में आयोजित राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने अपने क्षेत्र में गौरवपूर्ण कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान हिमाचल गौरव, प्रेरणा स्रोत और विशिष्ट सम्मान पुरस्कार दिए गए।
  • सीएम सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालमपुर के डॉ. राकेश कुमार, पद्मश्री महेश वर्मा और सुंदरनगर के सत्य प्रकाश शर्मा को प्रेरणा स्रोत सम्मान प्रदान किया।
  • कुल्लू के केहर सिंह, सोलन के केशव राम, सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी विभाग पूनम ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।
  • केबीसी फेम शिमला के अरुणोदय शर्मा को विशिष्ट व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग को सिविल सेवा पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ASI रंजना शर्मा? क्यों मिल रहा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक!

देहरा में पहली बार आयोजित हुआ राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

सीएम सुक्खू ने आज अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र देहरा में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। आजादी के बाद से देहरा में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने बड़े फैसले लेते हुए एक ही साल में करोड़ों का राजस्व एकत्रित किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख