शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अब इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इन बुजुर्गों के बीमार होने पर डॉक्टर उनके घर पर जाकर उनका इलाज करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बुजुर्गों को घर द्वार पर होगा इलाज
बता दें कि अकसर बुजुर्ग लोगों को बीमार होने पर अस्पताल में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे बुजुर्गों के लिए सुक्खू सरकार की यह योजना काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। इससे ना सिर्फ उनका घर द्वार पर इलाज हो सकेगा। बल्कि उनके टेस्ट भी घर पर ही हो जाएंगे। जबकि टेस्ट की रिपोर्ट भी उनके फोन पर घर ही भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : पंचायत प्रधान के पति ने महिला पंच को सड़क पर घसीटा, जानें पूरा मामला
इलाज करने घर पर आएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
सीएम सुक्खू की इस योजना के अनुसार 70 साल से अधिक बुजुर्गों के बीमार होने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को फोन पर देनी होगी। जिसके बाद एक मोबाइल एंबुलेंस उस बुजुर्ग का इलाज करने के लिए घर पर आएगी। इस मोबाइल एंबुलेंस में एक डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट होगा। इस एंबुलेंस में दवाईयों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट
घर पर ही इलाज के साथ टेस्ट भी होंगे
घर द्वार पर बुजुर्ग का इलाज करने के बाद अगर डॉक्टर को लगगा कि बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है तो वह उस बुजुर्ग को उसी एंबुलेंस में साथ लेकर लाया जाएगा। अगर किसी बुजुर्ग के टेस्ट करने की जरूरत है तो यह टेस्ट भी घर पर ही होंगे। बुजुर्ग का या उसके परिवार के किसी सदस्य का फोन नंबर लेकर उसमें टेस्ट की रिपोर्ट भी घर ही भेजी जाएगी।
घर द्वार पर निशुल्क उपचार के साथ मिलेंगी फ्री दवाइयां
किसी भी बुजुर्ग के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद उनके घर के नजदीकी अस्पताल से मोबाइल एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बुजुर्ग के घर भेजी जाएगी। यह सुविधा उन सभी क्षेत्रों और पंचायतों में मिलेगी, जहां सड़क की सुविधा होगी। बड़ी बात यह है कि घर द्वार पर बुजुर्ग का इलाज और उसे दी जाने वाली दवाइयां पूरी तरह से निशुल्क होंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में PG से गायब हुए दो छात्र, CCTV फुटेज आई सामने; तलाश में जुटी पुलिस
सीएम ने योजना को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि सीएम सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में काम करने को कहा है। सुक्खू सरकार की इस योजना का अब जल्द ही लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे बुजुर्गों को अस्पताल के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
मोदी सरकार बुजुर्गों को दे रही 5 लाख तक का फ्री इलाज की सुविधा
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को पांच लाख तक के मुफ्त उपचार की सुविधा दे रखी है। मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को विस्तार देते हुए इसमें बुजुर्गों को शामिल किया है। इसमें 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को पांच लाख तक का फ्री इलाज मिलेगा।