शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व हिमाचल की हर महिला को 1500-1500 रुपए देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के दो साल बाद भी अभी तक इस योजना को शुरू नहीं किया गया है।
हालांकि करीब एक साल पहले सीएम सुक्खू ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को शुरू कर दिया था और 20 हजार के करीब महिलाओं को तीन माह की किस्त यानी 4500 रुपए दे दिए थे। लेकिन उसके बाद अब तक किसी भी महिला को 1500 रुपए नहीं मिले हैं।
कुपवी में 2200 महिलाओं को बांटे 1500 की राशि
इस सब के बीच आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के पिछड़े कुपवी ब्लॉक में एक बार फिर इस योजना को लेकर नया ऐलान कर दिया है। सीएम सुक्खू ने शिमला जिला के कुपवी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 2200 महिलाओं को 1500-1500 रुपए की राशि वितरित की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : IIT प्रोफेसर ने दो छात्राओं पर डाली थी बुरी नजर, गंवानी पड़ गई नौकरी
खाते में आएंगे तीन माह के पैसे
इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि क्षेत्र की 2100 पात्र महिलाओं को जनवरीए, फरवरी और मार्च माह के तीन महीने के 4500-4500 रुपए खाते में डाले जाएंगे।
नियमों में करेंगे बदलाव
इतना ही नहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछड़े कुपवी ब्लॉक की हर महिला को सरकार 1500 रुपए देगी। इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने यह भी कहा कि नौकरी पेशा महिलाओं को यह राशि नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट
हर माह मिलेगी राशि
सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र की वजह से महिलाओं को 1500 रुपए की राशि देने के लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। इससे महिलाओं की यह राशि हर महीने मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को यह राशि नियमित तौर पर मिलनी शुरू हो जाएगी।
ग्राम सभा की बैठक में होगी आवेदनों की जांच
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में महिला सम्मान निधि योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की कुल 7,88,784 महिलाओं ने अब तक आवेदन किया है। इन आवेदनों का सत्यापन जनवरी 2025 में ग्राम सभा की बैठक में किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी सत्यापन प्रक्रिया के लिए एजेंडा तैयार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल
यह किया गया है प्रावधान
अब तक इस योजना के तहत 28,249 महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही 2,45,881 महिलाओं की पेंशन राशि को 1,100 व 1,150 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 2,284 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें : बैक हो रही गाड़ी से टकराया व्यक्ति, बुजुर्ग बाप से छिन गया सहारा
ग्राम सभाओं में तय होगी पात्रता
ग्राम सभाओं में आवेदनों की पात्रता की जांच के बाद पंचायत स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। आवेदन पहले की तरह तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा होंगे और वहां से पंचायतों में भेजे जाएंगे। योजना के तहत 2,384 आवेदन पात्रता पूरी न होने के कारण रद्द किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेबीज से गई व्यक्ति की जा.न, स्वास्थ्य-पशुपालन विभाग हुआ अलर्ट
इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
- परिवार से कोई व्यक्ति केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, और अंशकालिक कर्मचारी योजना के पात्र नहीं होंगे।
- सेवारत भूतपूर्व सैनिक और विधवाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
- मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, और मल्टी टास्क वर्कर पात्र नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का अंबुजा सीमेंट प्लांट एक हफ्ते के लिए बंद, जानिए क्या है कारण
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी इस योजना के लिए अयोग्य होंगे।
- पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- केंद्र और राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, काउंसिल, या एजेंसी में कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं होंगे।
- GST के लिए पंजीकृत व्यक्ति और आयकरदाता भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
यह है सरकार का उद्देश्य
सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस पहल को प्राथमिकता दी है। पंचायतों में सत्यापन प्रक्रिया के बाद योग्य लाभार्थियों को योजना की अगली किस्तें जारी की जाएंगी।