#यूटिलिटी

August 2, 2024

CM सुक्खू का ऐलान: घर बनाने को पैसे, फ्री बिजली-पानी के साथ 3 माह मुफ्त खाना देंगे

शेयर करें:

रामपुर। हिमाचल प्रदेश के नक्शे से खत्म हो चुके रामपुर के समेज गांव पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां बाढ़ प्रभावितों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद का दिलासा दिया। बाढ़ प्रभावितों से मिलने पर सीएम सुक्खू ने कहा कि आपको घर बनाने के लिए मैं पैसे दूंगा। इसके अलावा आपको बिजली और पानी के कनेक्शन भी फ्री में दिए जाएंगे।

समेज में बाढ़ प्रभावितों से मिले सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू आज दोपहर बाद रामपुर के समेज गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम के साथ बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम सुक्खू ने बाढ़ प्रभावितों के साथ मिले और उन्हें सांत्वना दी। सीएम सुक्खू ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

घर बनाने को देंगे पैसे, तीन माह तक देंगे फ्री गैस खाना पीना

सीएम सुक्खू ने कहा कि जिन लोगों के घर तबाह हो गए हैं, उन्हों नए घर बनाने के लिए सुक्खू सरकार पैसे देगी। इसके अलावा उन्हें बिजली और पानी के कनेक्शन भी फी्र में दिए जाएंगे। यही नहीं बेघर हो चुके लोगों को किराये पर रहने के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह किराये के रूप् में दिए जाने का भरोसा भी दिया है। यह भी पढ़ें: राजबन में मिली दो मासूमों की देह, तीन घरों के साथ दफन हुए थे 12 लोग सीएम सुक्खू ने कहा कि अगले तीन माह तक प्रभावित परिवारों को गैस सिलेंडर खाना पीना मुफ्त में दिया जाएगा। सीएम सुक्खू का यह ऐलान बाढ़ प्रभावितों के जख्मों पर कुछ हद तक मल्हम का काम जरूर करेगा। यह भी पढ़ें: समेज में 18 परिवारों पर बरपा कहर, किसी ने खोया पूरा परिवार, कोई ढूंढ रहा पत्नी-बच्चे

बच्चों के लिए जल्द बनाया जाएगा स्कूल

इस दौरान सीएम सुक्खू समेज गांव में छोटे बच्चों से भी मिले। सीएम सुक्खू ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि उनके लिए सरकार जल्द से जल्द नया स्कूल बनाकर देगी। ताकि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो। इसके बाद सीएम सुक्खू ने ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह भी पढ़ें: रातभर गाड़ी में घुमाया, सुबह होटल में लूटी किशोरी की आबरू, मिली ये सजा सीएम सुक्खू के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुरए विधायक नंद लाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मुख्यमंत्री को दी विस्तृत जानकारी। यह भी पढ़ें: समेज गांव का मिटा नामोनिशान: मायूस चेहरे-नम आंखें कर रही अपनों से मिलने की आस

समेज गांव में हुई भयंकर तबाही

बता दें कि शिमला जिला के रामपुर के समेज गांव में बुधवार रात को ऐसा जलजला आया कि समेज गांव चंद मिनटों में ही देश के नक्शे से गायब हो गया। इस गांव में कई घर तबाह हो गए और कई लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। 18 परिवार इस जलजले में प्रभावित हुए हैं। वहीं 36 लोग लापता हैं। जिनमें से कुछ के शव बरामद किए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख