#यूटिलिटी

July 30, 2024

हिमाचल में यहां फटा बादल: फ्लैश फ्लड में बही दुकानें, होटल, पुल और शराब का ठेका

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिन पहले मनाली में फ्लैश फ्लड के बाद अब कुल्लू जिले के मणिकर्ण में फ्लैश फ्लड आया है। यहां तोष गांव में बादल फटा है। जिससे क्षेत्र में भयंकर तबाही भी हुई है।

दुकानें, होटल और शराब का ठेका बहा

बादल फटने से कई लोगों की दुकानें, होटल, अस्थाई शेड्स और शराब का ठेका बह गया है। यह भारी बारिश मंगलवार सुबह हुई है- जिससे गांव के नाले में बाढ़ आ गई। यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, कौन है आरोपी नहीं बता रही नाम

घरों में घुसा बाढ़ का पानी

जानकारी के अनुसार, बादल फटने के बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बाढ़ में एक पुल बह गया है। घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है।राजस्व विभाग की टीम मौके पर नुक्सान का आंकलन करने के लिए भेज दी गई है।

फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मनाली के सोलांगनाला में फ्लैश फ्लड आया था। जिससे पलचान गांव के तीन घरों को नुकसान पहुंचा था। वहीं, रविवार को किन्नौर जिला किन्नौर जिला के ज्ञांगु और रोपा पंचायत में बादल फटने की घटना सामने आई थी। बादल फटने से दोनों पंचायतों में भयंकर तबाही भी हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में जहां एक घर पूरी तरह से उसमें बह गया, वहीं एक अन्य घर मलबे से भर गया है। यह भी पढ़ें: 19 वर्षीय बीएससी नर्सिंग की छात्रा स्वर्ग सिधारी, पीलिया से थी ग्रसित; पसरा मातम इतना ही नहीं बादल फटने से गांव के गई किसानों-बागवानों के सैकड़ों सेब के पौधे और नगदी फसलों नष्ट हो गई हैं। जिससे किसानों-बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं, जल शक्ति विभाग की चार सिंचाई नहरों भी पूरी तरह से टूट गई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख