शिमला: केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को सैकड़ों करोड़ का तोहफा दिया है। खबर के अनुसार, 13 सालों से निर्माणाधीन फिना सिंह प्रोजेक्ट के लिए केंद्र की तरफ से हिमाचल को 300 करोड़ रूपए की राशि जारी की है।
137.47 करोड़ अलग से भेजे
इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली जल जीवन मिशन की नई किश्त भी जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत प्रदेश को 137.47 करोड़ की किश्त जारी की गई है।
डिप्टी सीएम ने जताया केंद्र का आभार
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह राशि जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि हम केंद्र सरकार के साथ इस राशि को जारी करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। राशि जारी करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री C R Paatil जी का आभार।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का कमाऊ पूत बना ये प्राजेक्ट, कर ली रिकॉर्ड 975 करोड़ की कमाई
बकौल डिप्टी सीएम मुकेश, 'एक दशक से लटके कांगड़ा ज़िला के फ़िना सिंह प्रोजेक्ट के लिए भी हम 300 करोड़ रुपए की राशि हासिल करने में क़ामयाब रहे हैं।' गौर रहे कि मुकेश अग्निहोत्री ने प्रोजेक्ट की राशि जारी न होने का मुद्दा हाल ही में केन्द्रीय मंत्री के समक्ष उठाया था, जिसके बाद अब राशि जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम, मंत्र की जगह पढ़ रही आयतें
13 सालों से निर्माणाधीन है फिना सिंह प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि फिना सिंह सिंचाई परियोजना का काम वर्ष 2011 में शुरू किया गया था। मगर इसके बाद सरकारें बदलती रहीं और यह महत्वकांक्षी परियोजना पूरी नहीं हो सकी। जबकि बीते वर्षों में इस प्रोजेक्ट का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज के खिलाफ शिमला में फिर नारेबाजी, सरकार और पुलिस के खिलाफ रोष
अब केंद्र द्वारा भेजे गए पैसों से अगर जल्द ही इस प्रोजेक्ट के पूरा कर लिया जाता है, तो नूरपुर क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा और वे 5 हजार हेक्टेयर भूमि पर खेती भी कर सकेंगे। मगर यह प्रोजेक्ट लंबे समय से राजनीति का शिकार बना बैठा है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश- ना किया जाए SP बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला, जानें मामला
नूरपुर में बाँध बनाने का काम 35 फीसदी पूरा
गौरतलब है कि नूरपुर में अभी तक ज्यादातर किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब यहां बांध बनाए जाने की भी योजना है। इसका भी 35 फीसदी काम किया जा चुका है। इस बांध से 1.88 मेगावाट बिजली बनाना प्रस्तावित है। वहीं, बांध में अतिरिक्त पानी डालने के लिए डायवर्सन वेयर, लिंक नहर, टनल और मुख्य नहर आदि के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं।