सोलन। हिमाचल प्रदेश में पहले से महंगाई के बोझ में दब रही जनता पर अब एक और बोझ पड़ गया है। हिमाचल में अब अपने सपनों का घर बनाना और भी महंगा हो गया है। सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा कर प्रदेश की जनता को नए साल पर महंगाई का तोहफा दे दिया है। पहले से ही पहुंच से बाहर हो रहे सीमेंट के दाम अब और बढ़ने से लोगों को अच्छी खासी परेशानी होने वाली है।
कितने रुपए बढ़ाए सीमेंट के दाम
दरअसल हिमाचल में सीमेंट कंपनियों ने प्रति बैग 10 रुपए कीमत बढ़ा दी है। पिछले पांच माह में सीमेंट कंपनियों ने तीसरी बार सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं। सीमेंट के दाम बढ़ने से घरों और अन्य निर्माण कार्य करवा रहे लोगों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है। बता दें कि पिछले चार माह में ही सीमेंट के दाम में 35 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में खाना खाने बैठे बच्चे, मिड-डे मील की दाल में मिली छिपकली
अब कितने में मिलेगा एक बैग
सीमेंट कंपनियों द्वारा प्रति बैग 10 रुपए बढ़ाने से अब सोलन जिला में सीमेंट का एक बैग 435 रुपए में मिलेगा। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में यही सीमेंट का एक बैग 435 रुपए से लेकर 545 रुपए तक मिलेगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले सितंबर माह में कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन उस समय सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने
सीमेंट उत्पादक राज्य हिमाचल में ही सीमेंट महंगा
अब दिसंबर माह में सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। हैरानी की बात यह है कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होता है, लेकिन हिमाचल में ही अन्य राज्यों के मुकाबले में सीमेंट महंगा है। हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों जैसे पंजाब हरियणा में सीमेंट के दाम यहां की तुलना में काफी कम हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां
पांच साल में 250 रुपए बढ़े सीमेंट के दाम
वहीं सीमेंट के दाम बढ़ने की बात करें तो पिछले पांच वर्षों में सीमेंट के दाम 200 से 250 रुपए प्रति बैग बढ़ गए हैं। सीमेंट कंपनियों की इस मनमानी को रोकने में सरकार भी नाकाम साबित हो रही है। सीमेंट कंपनियों की इस मनमानी से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 600 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, नहीं बच पाया 35 वर्षीय चालक
क्या सुक्खू सरकार उठाएगी कोई कदम?
अब देखना यह है कि सीमेंट कंपनियों द्वारा सीमेंट के दाम बढ़ाने पर हिमाचल की सुक्खू सरकार क्या कदम उठाती है। क्या सुक्खू सरकार सीमेंट कंपनियों से बात कर सीमेंट के दाम कम करवाती है या फिर आम जनता को इन नए रेट पर ही सीमेंट खरीदना पड़ेगा।