#यूटिलिटी

January 27, 2025

अब कैश की जरूरत नहीं, HRTC बसों में ऑनलाइन भी दे सकते हैं किराया

गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप से किराया चुका सकते हैं यात्री

शेयर करें:

HRTC BUS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अपनी बसों में ऑनलाइन किराया भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। अब HRTC के यात्री गूगल-पे, फोन-पे, भीम ऐप और निगम द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से आसानी से किराया अदा कर सकते हैं। जिससे कैशलेस चल रहे लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बढ़ती संख्या

बताते चलें कि मार्च 2024 से अब तक HRTC ने इस सुविधा के उपयोग का आंकलन किया था और यह पाया था कि यात्री अब कैश के बजाय ऑनलाइन माध्यम से किराया अदा कर रहे हैं। इससे बस परिचालकों को खुले पैसे की समस्या से भी राहत मिल रही है। 7 मार्च 2024 को प्रदेश में निगम की बसों में कैशलैस सुविधा की शुरुआत हुई थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा तस्करी करने जा रहा था युवक, पुलिस को देख निगली हेरोइन की पुड़िया

नई ई-टिकटिंग मशीनों से सुविधा

धर्मशाला मंडल में सभी HRTC बस चालकों को नई ई-टिकटिंग मशीनें दी गई हैं। इन मशीनों से यात्री एटीएम या डेबिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट का भुगतान कर सकते हैं, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत मिल रही है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू और प्रतिभा सिंह MP पहुंचे- कल दिल्ली में हिमाचलियों से मांगे जाएंगे वोट

NCMC कार्ड की रिचार्ज प्रक्रिया

NCMC कार्ड को चालू कर सरकार ने एक और राहत लोगों को दी है। साथ ही इसकी रिचार्जिंग प्रक्रिया भी काफी आसान है। यात्री मात्र 100 रुपए में यह कार्ड बनवाकर बुकिंग काउंटर से रिचार्ज कर सकते हैं, या फिर गूगल-पे, फोन-पे, योनो और भीम ऐप से भी इसका रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख गाड़ी छोड़ भागा तस्कर, कार से मिली ढाई किलो चरस

HRTC की डिजिटल पहल 

धर्मशाला के डीएम पंकज चढ्ढा ने इस नई पहल के बारे में कहा कि HRTC हमेशा नए बदलावों में सबसे आगे रहती है। कैशलैस ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू करने से यात्रियों को अधिक सहूलियत मिल रही है और यह डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण कदम है।  HRTC की यह पहल यात्रियों को न केवल समय की बचत दे रही है, बल्कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए पेमेंट प्रक्रिया को भी सरल बना रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख