#यूटिलिटी

July 18, 2024

खबर से खबरदार : News 4 Himachal

शेयर करें:

खबर से खबरदार : News 4 Himachal ---------------------- आप रात भर चैन की नींद सोने के बाद सुबह आंख खुलते ही नि:सन्देह अपना मोबाइल फोन ही देखते होंगे। आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि, अचानक से कोई ऐसी खबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखे- जिससे आप सन्न रह गए हों। हम "खबर से खबरदार" के इस आर्टिकल में बस आपको खबरदार- यानी की सचेत करने की हल्की सी कोशिश ही करेंगे। जहां हम बात करेंगे नशे में डूबते युवा वर्ग की। इससे पहले आपको हाल ही हुए नशे के मामलों से अवगत करवाते हैं। पिछले कल यानी बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) के पास नशे का इंजेक्शन लगा रहा है, जिसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद है। जरा कल्पना कीजिए कि, नशे की किस हद तक युवा जकड़े जा चुके हैं। मामला प्रदेश के सबसे अधिक साक्षर जिला हमीरपुर से सामने आया है। इससे ठीक तीन दिन पहले हमीरपुर के ही बड़सर में नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने अपने साथियों संग मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जहां आरोपी आज भी फरार हैं। पालमपुर दराट कांड तो शायद आप में से कोई भी आज तक भूला नहीं होगा। जहां सुबह-सवेरे एक नशेड़ी युवक ने अपनी ही प्रेमिका पर दराट से लगातार 8 से 10 वार कर दिए थे। नशे के ओवरडोज से एमटेक (M.TECH) कर रहे एक छात्र की मौत, पिता के साथ पुत्र द्वारा मारपीट, बड़े भाई ने किया छोटे भाई का कत्ल आदि-आदि अनगिनत मामले हिमाचल प्रदेश में भरे पड़े हैं। आए दिन आप भी तो अपने मोबाइल के माध्यम से अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट में नशे की खबरों को देखते ही होंगे। नशा धीमे जहर की तरह हिमाचल की नसों में फैलता जा रहा है। आप यदि सोचते हैं कि, यह खबर तो हिमाचल के फलां जिला की है या जिले के फलां क्षेत्र की है, इससे हमें क्या...?? तो आप खुद के गुनाहगार हैं। हिमाचल में नशे के बढ़ते प्रचलन को न तो कोई सरकार रोक पाएगी, न ही पुलिस। न कोई समाजसेवी संस्था रोक पाएगी और न ही कोई समाज सुधारक। इस सब को अगर कोई रोक सकता है तो वो हैं सिर्फ आप, यानी हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि हम हिमाचल को नशा मुक्त करवा कर ही रहेंगे। आज नशा खास कर चिट्टा पड़ोस के राज्य से हिमाचल पहुंच रहा है। कल पड़ोस के जिला से आपके जिला में पहुंचेगा, परसों आपके जिला से आपकी तहसील और ऐसे ही आपकी पंचायत- गांव से पड़ोसी के घर से होता हुआ आपके द्वार पर कब दस्तक दे देगा आपको भनक तक नहीं लगेगी। याद कीजिए जिला मंडी की उस मां को जिसने पिछले ही महीने अपने नशेड़ी बेटे को खुद मंडी पुलिस के हवाले किया था। आपको भी अब बड़ा दिल दिखाना ही होगा, अगर रुख हवाओं ने बदला तो पड़ोसी के घर लगी आग कब अपने घर तक आ जाए पता तक नहीं चलेगा और सब खाक हो जाएगा। उम्मीद करते हैं आपके घर से, आपके बच्चों से नशा मीलों दूर है लेकिन आप सचेत रहिएगा- सजग रहिएगा। आपका परिवार खुशहाल रहे- NEWS 4 HIMACHAL की समस्त टीम की ओर से आपको मंगलकामनाएं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख