शिमला। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटी पहाड़े राज्य में भी ज्यादातर लोगों ने पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या चैक के माध्यम से करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोगों को महीने भर में बैंकों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में अगर कभी बीच में बैंक की छुट्टी आ जाए तो लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
निपटा लें अधूरे काम
अगर आपका भी नवंबर महीने का बैंक का कोई काम अधूरा है तो उसे जल्द ही पूरा कर लें। दरअसल, तीन दिन बाद नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है। यानी इस महीने की 30 तारीख तक आप बैंक से जुड़े अपने सभी कामों को निपटा लें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले कुछ समय से लापता था अशोक, परिजनों को मिली बुरी खबर
दिसंबर की छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें कि तीन दिन बाद नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। इसी बीच RBI ने दिसंबर महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार दिसंबर में बैंक आधा महीना से भी ज्यादा दिन बंद रहेंगे।
कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से दिसंबर महीने में कुल 17 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगा 20 हजार तक वेतन, एक क्लिक में जानिए डिटेल
बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को दिसंबर में सिर्फ 14 दिन ही काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें वेतन पूरे महीने का मिलेगा।
देखें छुट्टियों की लिस्ट-
RBI द्वारा दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में मिली विवाहिता की देह, घर के काम में व्यस्त था परिवार
- 1 दिसंबर -रविवार
- 3 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
- 8 दिसंबर- रविवार
- 12 दिसंबर- पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा (मेघालय)
- 14 दिसंबर- दूसरा शनिवार
- 15 दिसंबर- रविवार
- 18 दिसंबर- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय)
- 19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
- 22 दिसंबर- रविवार
- 24 दिसंबर- क्रिसमस की पूर्व संध्या (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
- 25 दिसंबर- क्रिसमस डे
- 26 दिसंबर- क्रिसमस आयोजन
- 27 दिसंबर- कई जगहों पर क्रिसमस के आयोजन की छुट्टी
- 28 दिसंबर- दूसरा शनिवार
- 29 दिसंबर- रविवार
- 30 दिसंबर- यू कियांग नांगबाह (मेघालय)
- 31 दिसंबर- नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग (मिजोरम और सिक्किम)