#यूटिलिटी

July 22, 2024

सबको नहीं मिलता है आयुष्मान योजना का लाभ: 5 लाख के फ्री इलाज की ये है क्राइटेरिया

शेयर करें:

शिमला। केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। बहुत सारी योजनाएं ऐसी हैं- जिनके अंतर्गत सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाती है। हालांकि, एक योजना ऐसी है- जिसके अंतर्गत कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया जाता है। मगर मुफ्त इलाज की सुविधा जरूर दी जाती है। इस योजना के तहत आपके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है। यानी आपको इसके लिए पैसे नहीं खर्च करने होते हैं। हम बात कर रहे हैं आयुष्मान भारत योजना की। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक

5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। जिसके आधार पर व्यक्ति पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। खास बात यह है कि आयुष्मान कार्डधारक को हर साल 5 लाख रुपए तक के कवर की सुविधा मिलती है। यानी एक व्यक्ति हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

हिमाचल प्रदेश में दो स्वास्थ्य बीमा योजनाएं चलती हैं-

  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना/ हिमकेयर योजना
यह भी पढ़ें: भाजपा के 9 विधायकों पर आया स्पीकर का बयान, क्या प्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव ?

क्या है हिमकेयर योजना?

प्रदेश में जो लोग आयुष्मान भारत योजना में नहीं आते हैं, उन्हें हिमकेयर योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती हुए बिना भी रोगी के जरूरी टेस्ट निशुल्क हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस योजना के तहत मेडिकल कॉलेजों में CT स्कैन और MRI निशुल्क होते हैं। इस योजना का लाभ कार्डधारक साल में एक बार उठा सकते हैं। इसमें भी मरीज को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।

कैसे बनता है आयुष्मान कार्ड?

CSC सेंटर जाकर आप ऑफलाइन तरीके से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जबकि, ऑनलाइन तरीके से कार्ड बनवाने के लिए आपको आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा। यह भी पढ़ें: खेत से लौटे बेटे को घर के आंगन में पड़ी मिली मां, छोड़ चुकी थी संसार

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड वो लोग बनवा सकते हैं-
  • जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है
  • जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
  • जो लोग दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं
  • जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
  • जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
  • जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं
यह भी पढ़ें: पुलिस के पहरे में हुआ विवाहिता का अंतिम संस्कार, मां को ढूंढ रहा 6 माह का बच्चा

यह लोग हीं बनवा सरके आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड हर व्यक्ति नहीं बनवा सकता है। जैसे कि-
  • जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं
  • जो लोग PF के सदस्य हैं
  • जो लोग ESIC का लाभ लेते हैं
  • जो लोग टैक्स भरते हैं
  • जिन लोगों के पास मेडिकल इंश्योरेंस है

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख