नई दिल्ली। आजकल लगभग हर किसी का बैंक में खाता खुला हुआ है। जिसके चलते हर किसी के पास ATM कार्ड उपलब्ध है। हर बैंक अलग-अलग ATM कार्ड जारी करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि ATM कार्ड पर इंश्योरेंस भी दिया जाता है।
ATM कार्ड पर मिलता है इंश्योरेंस
कुछ ATM कार्ड पर 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर होता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस ATM कार्ड पर कितना इंश्योरेंस कवर मिलता है और कैसे आप ATM कार्ड इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं।
कोई भी कर सकता है क्लेम
बता दें कि भारत में जैसे ही किसी ग्राहक को ATM कार्ड दिया जाता है, वैसे ही वह इंश्योरेंस का पात्र हो जाता है। मगर यह इंश्योरेंस की राशि हर ATM कार्ड पर अलग-अलग तरह की होती है।
मिलेगा 10 लाख तक का इंश्योरेंस
अगर किसी के पास SBI गोल्ड मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड है तो उसे 4 लाख डेथ ऑन एयर और 2 लाख नॉन एयर का इंश्योरेंस कवर मिलता है। प्रीमियम कार्ड होल्डर को 10 लाख का डेथ ऑन एयर और 5 लाख नॉन एयर कवर मिलता है।
रुपए कार्ड होल्डरों को भी मिलता है कवर
जबकि, नॉर्मल मास्टरकार्ड पर 50 हजार रुपए, प्लेटिनयम मास्टरकार्ड पर 5 लाख और वीजा कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। इसके अलावा PM जनधन योजना के तहत खोले गए अकाउंट के रुपए कार्ड होल्डरों को एक-दो लाख का कवर मिलता है।
कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम?
बता दें कि ATM कार्ड इंश्योरेंस क्लमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि, कोई भी ग्राहक ATM कार्ड इंश्योरेंस तभी क्लेम कर सकता है। जब किसी दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिनों के अंदर ATM कार्ड से कोई भी ट्रांजेक्शन की हो। अगर ATM कार्ड का 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं होगा तो आप इंश्योरेंस नहीं क्लेम कर पाएंगे।
ध्यान रहे अगर किसी का एक्सीडेंट हुआ है तो क्लेम करने के लिए अस्पताल के खर्चे का बिल, वैलिड सर्टिफिकेट ऐर पुलिस की FIR की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर इस हादसे में ATM कार्ड होल्डर की मौत हो गई हो तो फिर नॉमिनी को 60 दिनों के अंदर डेथ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा।
जल्द आता है खाते में पैसा
इसके बाद बीमा कंपनी एक ऑफिसर नियुक्त करती है- जो कि जांच करता है। पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाती है। फिर महज दस दिनों के बाद क्लेम का पैसा खाते में आ जाता है।