शिमला। हिमाचल प्रदेश एक पर्यटक राज्य है और यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। पर्यटकों को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए हिमाचल की कांग्रेस सरकार प्रयास कर रही है। सरकार के इस प्रयास को एशियन डेवलपमेंट बैंक ने संजीवनी दे दी है। एशियन डेवलपमेंट बैंक ADB) प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 1378 करोड़ की राशि देने जा रही है। जिससे ना सिर्फ हिमाचल के पर्यटक स्थलों का स्वरूप बदलेगा, बल्कि रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने की हिमाचल की मदद
एशियन डेवलपमेंट बैंक ADB) द्वारा दी जा रही इस राशि से प्रदेश के पांच जिला के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। वहीं हैरिटेज भवनों का भी जीर्णोद्वार होगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक की इस मदद से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को अब वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यह राशि प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बेहतर कनेक्टिविटी, वाटर-स्पोर्ट्स, आइस-स्केटिंग, रोलर-स्केटिंग जैसी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने महिला से वापस लिए 4,500- क्या आपको भी लौटाने होंगे? यहां जानें
क्या बोले प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर्यटन देवेश कुमार
जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर्यटन देवेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हिमाचल सरकार, एशियन डेवलपमेंट बैंक और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर भारत सरकार के बीच एक एमओयू (MOU) साइन किया गया है। जिसके अनुसार एशियन डेवलपमेंट बैंक हिमाचल के पर्यटन स्थलांे को विकसित करने के लिए 1378 करोड़ की राशि देने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी बढ़ी मुश्किलें, अनुराग ठाकुर सहित 3 सांसदों ने दर्ज कारवाई FIR
पांच जिला में खर्च होगी 1378 करोड़
इस राशि से हिमाचल के पांच जिला कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंडी और हमीरपुर जिला में हैरिटेज इमारतों का जीर्णोद्वार किया जाएगा। खासकर छोटी काशी मंडी में ऐसी हैरिटेज इमारते हैं, जिन्हें देखने के लिए देशभर से सैलानी यहां पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन
इन शहरों का होगा जीर्णोद्वार
इसी तरह से कुल्लू में मशहूर नग्गर कैसल का जीर्णोद्वार, सार्वजनिक स्थलों और आधुनिक पर्यटन स्थलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। वहीं कांगड़ा में एक सम्मेलन केंद्र व दूसरी ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कांगड़ा के पर्यटन स्थलों को विकसित और पर्यटन स्थलों पर ईलेक्ट्रिक वाहनों को चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की हंगामेदार शुरूआत- परिसर में धरने पर बैठे BJP विधायक
इन प्रोजेक्टों पर खर्च होगी राशि
एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिल रहे 1378 करोड़ से पर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं, हैरिटेज इमारतों का सरंक्षण और जीर्णोद्वार, पर्यटन स्थलों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, साहसिक गतिविधियां, वाटर स्पोर्ट्स, टूरिस्ट प्लेस का सौंदर्यकरण, वेलनेस सेंटर, पर्यटकों के मनोरंजन को सुविधाएं, आइस स्केटिंग, रोलर स्केटिंग रिंक, वेलनेस सेंटर, वाटर-पार्क कॉम्पलेक्स और बाइकिंग ट्रेल्स विकसित किए जाएंगे।