#यूटिलिटी

June 8, 2025

हिमाचल के होटलों में एडवांस बुकिंग के बीच कोरोना ने बढ़ाई पर्यटन कारोबारियों की टेंशन

जून माह में पर्यटकों की एडवांस बुकिंग पर कोरोना संक्रमण ना फेर दे पानी

शेयर करें:

Tourist  corona

मनाली। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में जून माह को लेकर पर्यटन कारोबारियों में नई उम्मीदें जगी हैं। जहां मई महीने में टूरिस्ट की संख्या में भारी गिरावट देखी गई, वहीं जून के लिए होटल और हवाई सेवाओं की एडवांस बुकिंग ने पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में नई ऊर्जा भर दी है। लेकिन दूसरी तरफ इन पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

जून माह में रिकॉर्ड बुकिंग

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मई 2025 में कुल्लू.मनाली में केवल 37ए088 टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे, जबकि 2024 में यह संख्या 66ए256 थी। इस गिरावट के पीछे मई में देश के विभिन्न हिस्सों में तनावपूर्ण हालात, बुकिंग रद्दीकरण और अनिश्चितता को जिम्मेदार माना जा रहा है। होटल कारोबारियों का कहना है कि जनवरी से अप्रैल तक पर्यटकों की आवाजाही संतोषजनक रही, लेकिन मई में अचानक गिरावट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से माल खरीदकर लाया था तस्कर, सिनेमा के पास खड़ा था बेचने- हुआ अरेस्ट

होटल व्यवसाय से जुड़े इंद्र ठाकुर, हैप्पी ठाकुर, किशन राणा और रवि व्यास बताते हैं कि मई में भारी संख्या में बुकिंग कैंसिल हुईं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब जून की बुकिंग ने उन्हें एक बार फिर आशावादी बना दिया है। जून के पहले सप्ताह में ही दिल्ली, जयपुर, अमृतसर और देहरादून से भुंतर के लिए आने वाली उड़ानों में अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं। इसी तरह ट्रेवल एजेंट रूप चंद, सुरेश, बुद्धि व पूर्ण का कहना है कि सैलानियों का रुझान जून के लिए काफी उत्साहित करने वाला है। अधिकांश होटल जून के पहले पखवाड़े के लिए बुक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर के प्रोटोकॉल का उल्लंघन: बुलाया ही नहीं गया

रोहतांग और लाहौल में बढ़ी भीड़, परमिट सीमित

जून माह में रोहतांग दर्रे के लिए एडवांस में 1200 परमिट जारी किए जा रहे हैंए लेकिन पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए ये संख्या अपर्याप्त साबित हो रही है। हजारों पर्यटक रोजाना अटल टनल के माध्यम से लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं। शनिवार को शिंकुला और बारालाचा दर्रों में 800 से अधिक टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे।

कोरोना संक्रमण बना चिंता का कारण

इस सब के बीच देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को चिंता में डाल दिया है। हिमाचल में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो यह पर्यटन कारोबार के लिए काफी नुकसानदेय होगा। पर्यटन कारोबारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं जून का सीजन भी कोरोना की चपेट में न आ जाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गर्मी से तप रहे पहाड़ - 7 शहरों में तापमान 35 के पार, जानें कब होगी बारिश

बता दें कि इससे पहले जब कोरोना संक्रमण फैला था, तब हिमाचल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था। इतना ही नहीं कोरोना के खत्म होने के बाद भी करीब एक साल तक पर्यटन कारोबार पटरी पर नहीं लौट पाया था। ऐसे में ब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख