शिमला। हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। वहीं, अगले 24 घंटे प्रदेश की जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, मौसम विभाग शिमला ने अगले 24 घंटों के लिए अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
सूबे में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटे अंधड़ और बारिश होने की संभावना है। इसी के चलती पहाड़ों की रानी शिमला समेत जिला कुल्लू, चंबा, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
जल्द दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 25 जून को प्रदेश के मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। 26 जून को दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रदेश में दस्तक देने के संभावना है। साथ ही 26 और 27 जून को प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है।
अगले 24 घंटे होगी मूसालधार बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्री मानसून की बारिश आने के कारण सूबे के लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है। अभी अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी।
जमकर बरसे मेघ, चोटियों पर बर्फ
हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। राजधानी शिमला में आज शुक्रवार दोपहर को यहां झमाझम बारिश हुई। वहीं, रोहतांग और अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।