#खेल
January 10, 2025
हिमाचल में यहां होने जा रही विंटर गेम्स - खिलाड़ियों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग
किन्नौर में युवाओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।
शेयर करें:
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी लगातार प्रयासरत हैं। उनका लक्ष्य विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना और युवाओं को इन खेलों के लिए प्रेरित करना है।
सांगला में विंटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण शिविर
इसी दिशा में, सांगला में विंटर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां काजा के विशेष प्रशिक्षक छोइंग दोरजे ने जिला के तीनों ब्लॉकों से पांच युवा-युवतियों को इस खेल का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। इस शिविर से चुने गए खिलाड़ी इस महीने के अंत में काजा में होने वाली आइस हॉकी स्पीति कप 2025 में भाग लेंगे, जिससे किन्नौर के युवा इन साहसिक खेलों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नहीं होगी बिजली महंगी- CM सुक्खू ने घरेलू उपभोक्ताओं को दी राहत
आइस हॉकी रिंग का निर्माण और ट्रायल
हाल ही में, किन्नौर के कल्पा और सांगला में आइस हॉकी रिंग का निर्माण किया गया था, और इसका ट्रायल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यह कदम जिले में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, जिससे यहां के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
मंत्री जगत सिंह नेगी का विश्वास
मंत्री जगत सिंह नेगी ने आशा जताई है कि किन्नौर और अन्य जनजातीय क्षेत्रों के युवा, जो पहले बॉक्सिंग में प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं, अब इन साहसिक विंटर गेम्स में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करेंगे। उनका यह प्रयास जनजातीय क्षेत्रों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देने और प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।