#खेल

January 11, 2025

हिमाचल: छोटे से गांव की बेटी ने गोवा में दिखाया कमाल, बाधा दौड़ में जीता गोल्ड

सुदेश हाजरी ने राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद में जीता गोल्ड, दुबई में भाग लेंगी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

शेयर करें:

Sudesh hajri mandi himachal won gold medal national masters sports held in goa

मंडी। हिमाचल प्रदेश में हुनर की कमी नहीं है। देवभूमि के बेटे-बेटियां प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से किसी भी मुश्किल काम में सफलता हासिल कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की वेटरन महिला धावक सुदेश हाजरी ने।

राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद में जीता गोल्ड

जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के खुद्दर गांव की रहने वाली सुदेश हाजरी ने हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद में गोल्ड मेडल जीता है। सुदेश हाजरी ने 800 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल झटका और शाटफुट में चौथा स्थान हासिल किया है।

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में लेंगी भाग

वहीं, अब सुदेश हाजरी दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी और देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इससे पहले सुदेश हाजरी ने जिला सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स खेल कूद प्रतियोगिता में तीन मेडल हासिल किए थे।

डीपी के पद से सेवानिवृत

साल 2023 में बनारस में हुई मास्टर्स गेम में सुदेश हाजरी ने 800 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड और शॉटफुट में सिल्वर मेडल जीता था। हाजरी मार्च 2019 में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर से डीपी के पद से सेवानिवृत हुई हैं।

आगे भी जारी रहेगा सफर

सुदेश हाजरी ने बताया कि साल 2011 में उन्होंने मास्टर्स गेम से अपना सफर शुरू किया था, जोकि अभी तक लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख