#खेल

January 12, 2025

प्रो-कबड्डी में खेलेगा हिमाचल का बेटा: बंगाल वॉरियर्स ने इतने लाख में खरीदा

सोलन के प्रवीण ठाकुर प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 में खेलेंगे, बंगाल वॉरियर्स ने 13 लाख में खरीदा।

शेयर करें:

Pro kabaddi himachal player bengal warriors bought

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित तहसील अर्की के पजीणा गांव के प्रवीण प्रो कबड्डी लीग में आपको नजर आने वाले हैं। बंगाल वॉरियर्स टीम के लिए चयनित हुए प्रवीण ठाकुर प्रो कबड्डी के सीजन-11 में अपना खेल दिखाएंगे। प्रो कबड्डी में चयन होने के बाद से प्रवीण ठाकुर के घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। प्रवीण कुमार को 13 लाख रुपए में खरीदा गया है।

स्कूल से रहें बढ़िया खिलाड़ी

वहीं, प्रवीण ठाकुर की 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय स्कूल में हुई है। वहीं से उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया। प्रवीण के स्कूल समय में रहें कोच भास्करानंद ठाकुर बताते हैं कि चंडी अर्की स्कूल में ही प्रवीण कबड्डी की बारीकियां सीखने लगा।

 

यह भी पढ़ें: भाई बचाते फिरते हैं कलाई, यहां राखी पर रहती है भाभी और साली की नजर

 

स्कूल से जाने वाली कबड्डी टीम में खंड, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवीण ने भाग लिया। वहीं प्रवीण का प्रदर्शन भी काफी बढ़िया रहता था। इसके बाद खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा हॉस्टल के लिए प्रवीण का चयन हुआ । और अब वह प्रो कबड्डी लीग खेलते नजर आएंगे।

प्रदेश के खिलाड़ियों का लीग में दबदबा

प्रो-कबड्डी के हर सीजन में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहता है। हिमाचल से 7 से 8 खिलाड़ी लीग खेलते ही हैं। प्रो-कबड्डी 2021 सीजन आठ में भी हिमाचल के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सबसे ज्यादा हिमाचली डिफेंडर लीग में नजर आते रहें हैं। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी समाप्त हो चुकी है।

ये खिलाड़ी खेल चुके प्रो-कबड्डी लीग

हिमाचल से कई खिलाड़ी प्रो-कबड्डी लीग में भाग ले चुके हैं। अच्छे दाम के साथ खरीदे गए खिलाड़ियों में जिला ऊना के विशाल भारद्वाज व जिला सोलन के बलदेव सिंह 2021 में 60-60 लाख में बिके थे।

 

यह भी पढ़ें: देव समाज के ‘महामानव’ नहीं रहें- 15 फीट लंबे बाल, 6 फीट कद- पत्थर की लकीर होती थी वाणी

 

इसके अलावा मंडी के महेंद्र सिंह, ऊना के सुरेंद्र, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर, नालागढ़ के राहुल सिंह, शिमला के अमित चौहान, नितिन, रोहित राणा, गुरप्रीत सिंह, हेमंत, शिव ओम, आकाश चौधरी जैसे खिलाड़ी शामिल है।

एशियाई खेलों में भी हिमाचल आगे

एशियाई खेलों में देश की कबड्डी टीम में भी सूबे की पांच महिला खिलाड़ियों ने जगह पाई थी। जिसमें सिरमौर जिले की पुष्पा राणा, सुषमा शर्मा और रितु नेगी, सोलन से ज्योति और बिलासपुर से निधि शर्मा को शामिल रहीं।

बंगाल वॉरियर्स की पूरी टीम

रेडर्स: विश्वास एस, नितिन कुमार, महारुद्र गरजे, सुशील काम्ब्रेकर, मनिंदर सिंह, चाई-मिंग चांग, ​​आकाश बी चौहान, अर्जुन राठी, प्रणय विनय राणे

 

डिफेंडर: श्रेयस उंबरदंड, आदित्य एस. शिंदे, मंजीत, दीप कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे, यश मलिक, फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार, मयूर जगन्नाथ कदम, प्रवीण ठाकुर, हेम राज, संभाजी वबाले, वैभव भाऊसाहेब गरजे

 

ऑलराउंडर: सागर कुमार

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख