#खेल

January 11, 2025

हिमाचल की बेटी नीना चौधरी: 95 मैचों में 2600 रन बनाए, अब IPL से उम्मीद

महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हिमाचल की महिलाओं का जलवा

शेयर करें:

Neena chaudhary national sports day cricket player himachal sunder nagar

मंडी। हिमाचल में महिलाओं का क्रिकेट के प्रति रूझान कितना बढ़ा है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई में होने जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हिमाचल प्रदेश की रेणुका और तनुजा कंवर ने अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम में हिमाचल की 4 महिला खिलाड़ी खेल रही है। दूसरी ओर कई और महिला खिलाड़ी टीम इंडिया में जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं। सुंदरनगर की नीना चौधरी भी उन महिलाओं में से एक है जो भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहती है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं

नीना ने बनाया है रिकॉर्ड

नीना चौधरी क्रिकेट के खेल में इतनी माहिर है कि उन्होनें हिमाचल नेशनल के 95 मुकाबले खेल कर 2600 रन बनाए हैं। ऐसा करने वाली नीना हिमाचल की इकलौती महिला खिलाड़ी है। बता दें कि नीना चौधरी 2017 में इंडिया A टीम से बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबले खेल चुकी हैं। बताया जा रहा है कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप की 25 सदस्यीय टीम में भी उनका नाम शामिल था।

IPL से नीना को उम्मीदें

वहीं, नीना चौधरी को अगले साल वुमन IPL से उम्मीद है कि उनका चयन उसमें हो जाएगा। अपने बल्ले से बनते रनों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए नीना सुबह 6 बजे मैदान में पहुंच जाती है। इन दिनों नीना ऊना में T-20 मैचों के लिए प्रदेश की टीम के लिए खेल रही है। नीना रेणुका ठाकुर और तनुजा कंवर के साथ कई मुकाबले खेल चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की प्रीति बनीं मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS में दे रही हैं सेवाएं

खेतों में खेलती थी क्रिकेट

नीना चौधरी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। अकसर वे खेतों में आसपास लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। उनके लगाव को देखते हुए परिवार ने उन्हें सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी भेजा। जहां नीना को उनके पहले कोच मिले रविकांत के रूप में। यहां नीना ने रविकांत से क्रिकेट के गुर सीखे।

2008 में हिमाचल की टीम सिलेक्शन

नीना ने हिमाचल की टीम में 2008 से खेलना शुरू किया था। HPCA के ट्रायल में हिस्सा लेने के बाद महिला सीनियर और अंडर-19 दोनों ही टीम के लिए वह चुनी गई। जिसके बाद कारवां आगे बढ़ता गया। नीना ने साल 2016-17 में मात्र 7 पारियों में 348 रन अपने बल्ले से बनाए।

 

यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?

नीना का परिवार खेल से जुड़ा

नीना चौधरी का पूरा परिवार खेल से जुड़ा हुआ है। उनके पिता सेना से सेवानिवृत्त है और अपने समय में रेसलिंग और बॉक्सिंग के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इसी के साथ नीना चौधरी के परिवार से ही आशीष चौधरी भी आते है जिन्होंने बॉक्सिंग में ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख