#खेल
January 10, 2025
भारत-इंग्लैंड T-20 सीरीज- कौन बनेगा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज?
भारत-इंग्लैंड T-20 सीरीज- कौन बनेगा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज?
शेयर करें:
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 22 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों पर होंगी। हालांकि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इंग्लैंड ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों में 648 रन बनाए हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 467 रन बनाए हैं। हालांकि, इस बार दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम
टी20 क्रिकेट के मौजूदा सितारे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सूर्यकुमार ने 8 मैचों में 321 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 302 रन बनाए हैं। इस सीरीज में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है कि कौन आगे निकलता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान