#खेल
January 11, 2025
IPL 2024: धर्मशाला स्टेडियम के मैच की टिकट फिर हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम
धर्मशाला में आईपीएल मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू, दामों में बढ़ोतरी, क्रिकेट प्रेमियों में हलचल
शेयर करें:
धर्मशाला। दुनिया के सबसे खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। इन मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। मैच की टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों की ज्यादा मांग को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने टिकट के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है।
फ्रेंचाइजी द्वारा सस्ती वाली टिकट को 500 रुपए मंहगा कर दिया गया है। 1500 वाली टिकट के दाम बढ़ा कर 2000 रुपए कर दिए गए हैं। जबकि, 10 हजार वाली टिकट के दाम बढ़ाकर 12,500 रुपए कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 5 मई को पंजाब और चेन्नई के बीच होने वाले मैच की टिकट की बिक्री शुरू की थी। इस दौरान सिर्फ 7500 रुपए वाली टिकट को ही बेचा गया, जो कि महज आधे घंटे में सोल्ड आउट हो गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल ब्रेकिंग: स्कूल बस से गिरी 9 साल की बच्ची और टायर के नीचे आ गई
वहीं, अब तीन दिन बाद शुक्रवार शाम को एक बार फिर से इस मैच की टिकटों की बिक्री शुरू की गई। मगर वेटिंग में रहने के बाद भी कुछ लोगों की टिकट बुक नहीं हो पाई। बता दें कि टिकट बुक करते समय वेबसाइट पर यही मैसेज डिस्प्ले हो रहा है कि टिकट की संख्या बहुत कम है। क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी स्टैंड में टिकट नहीं मिल पा रही है।
पिछले साल हुए मैचों में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए का था। जबकि, इस बार पेटीएम इंसाइडर पर सबसे सस्ता टिकट 2000 रुपए का दिख रहा है। इस बार सबसे महंगा टिकट 30000 रुपए में बिकेगा, जिसकी अभी बुकिंग शुरू नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : पालमपुर में फिर चली दराट: स्टांप वेंडर का पूरा परिवार अस्पताल ले जाया गया
एचपीसीए के सचिव अवनीश कुमार ने बताया कि आईपीएल मैचों में टिकटों के दाम तय करना और उन्हें ऑनलाइन बेचने का अधिकार सिर्फ फ्रेंचाइजी का होता है। इसमें एचपीसीए का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है।
इस बार धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। जबकि, 9 मई को पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा।