#खेल

January 11, 2025

हिमाचल: कबड्डी में देश को गोल्ड दिलाने वाली बेटियां पहुंची घर, ढोल नगाड़ों से स्वागत

पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर धर्मशाला और हिमाचल का नाम रोशन किया

शेयर करें:

Himachal daughters won gold country kabaddi team reached home grand welcome

धर्मशाला। चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। भारतीय महिला कबड्डी टीम में हिमाचल की पांच बेटियां शामिल हैं, जिसमें  जिनमें राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की दो खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर भी शुमार हैं। एशियन गेम्स में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद आज भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर धर्मशाला पहुंची। धर्मशाला पहुंचने पर इन दोनों खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

धर्मशाला पहुंची पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर

धर्मशाला पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों ने सबसे पहले कचहरी अड्डा में हनुमान मंदिर में माथा टेका। यहां से साईं हॉस्टल सेंटर तक खुली जीप में उन्हें बैठा कर विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए उपायुक्त कांगड़ा भी पहुंचे थे। बता दें कि हांगझोऊ एशियाई खेलों में कबड्डी में भारतीय टीम ने 7 अक्तूबर को स्वर्ण पदक जीता था।

गोल्ड जीतकर किया देश का नाम रोशन

इस अवसर पर राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। उन्होंने बताया कि भारतीय महिला कबड्डी टीम में प्रदेश की पांच बेटियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसमें ऋतु नेगीए सुषमा शिलाई और निधि बिलासपुर से ताल्लुक रखती हैं। इन बेटियों ने गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल और देश का नाम रोशन कर दिया है। वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर ने कहा हम आज बहुत खुश हैं। इस दिन के लिए हमने वर्षों कड़ी मेहनत की है। हमारी सफलता का श्रेय साई स्टाफए परिजनों को जाता हैए जिनकी वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख