#धर्म

May 31, 2024

राशिफल: 1 जून - तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

शेयर करें:

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 1 जून का शनिवार है। हिंदू धर्म में शनिवार के दिन भगवान शनिदेव जी की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे। तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को आज दफ्तर में अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। आज के दिन काम को लेकर उच्च अधिकारियों से प्रशंसा भी सुनने को मिल सकती है। आज आपके भाग्य से अटके हुए सारे काम अपने आप बनते चले जायेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। व्यापार में किसी बड़ी डील से मुनाफा होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को काफी प्रेशर रहेगा। अगर जॉब परिवर्तन का सोच रहे हैं तो अभी रुकना बेहतर होगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों को आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, व्यापार का विस्तार होगा। आज के दिन गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। परिवार में माहौल तनावपूर्ण रहेगा। धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। जिम्मेदारियां कम होने से आज का दिन सुखमयी बीतेगा। माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज काम के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे और मन भी प्रसन्न रहेगा। पार्टनर के स्वाथ्य का ख्याल रखें। मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों की आज कारोबार से जुड़ा हर फैसला सोच-समझ कर लें। आज के दिन किसी दुसरे के साथ पैसे का लेनदेन न करें। प्रेम संबंधो के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ख़ास रहने वाला है। कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को किसी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। दफ्तर में आज अपने काम को लेकर थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों का आज के दिन व्यापार में कोई घाटा नहीं होगा। परिवार में चल रही अनबन दूर होगी। प्रेम जीवन बहुत ही खुशियों भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आज तके दिन गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ तनाव भरा दिन रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में काम को लेकर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज काम के सिलसिले में आज कहीं बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख