राशिफल: 25 जुलाई-मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें
नई दिल्ली. हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 25 जुलाई दिन वीरवार है। हिंदू धर्म में वीरवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. आज सुख सुविधा में वृद्धि होगी. मजदूरी करने वालों को रोजगार मिलेगा. किसी बड़ी समस्या का समाधान मिलने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में नए दायित्व प्राप्त होंगे. किसी महत्त्वपूर्ण कार्य पूरा करने में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. ज्यादा मानसिक तनाव ना लें.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. परिवार की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. बुद्धि से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. कोई पुराना अटका कार्य अब जाकर पूर्ण होने की संभावना है. राजनीति में नए आयाम स्थापित करने में सफल होंगे. वाहन सुख की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी तनावपूर्ण रहेगा. कार्यक्षेत्र में वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. किसी काम को पूरा करने के बाद ही किसी को बताएं अन्यथा काम में बाधा आ सकती है. परिवार के किसी प्रिय सदस्य से वियोग सहना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट रहेगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. किसी पुराने मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. कठिन परिश्रम का श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा. अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखें. कोई अधूरा कार्य अब जाकर पूरा होगा. परिवार कि तरफ से उपहार प्राप्त हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. कुछ छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. कार्य हेतु किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है. परिजनों की सहायता से कोई बिगड़ा कार्य बनाने की संभावना है. किसी महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में पुराने मित्र का सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी तनाव से भरा रहने वाला है. अपने आपको नियंत्रित करने की आवश्यकता है. घर की तरफ से चिंता बढ़ सकती है. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखें. किसी पर भी सोच समझकर विश्वास करें. स्वास्थ्य से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है.
राशिफल: 25 जुलाई-तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें