राशिफल: 24 जुलाई-तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 24 जुलाई दिन बुधवार है। हिंदू धर्म में आज के दिन भगवान गणेश जी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है. धार्मिक यात्रा करने के अवसर प्राप्त होंगे. किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा. कार्य में लम्बे समय से आ रही बाधा दूर होगी. परिवार से यदि किसी बात पर मतभेद है तो वह भी दूर होंगे. किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करना लाभदायक सिद्ध होगा. जीवनसाथी को समय देने का प्रयास करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. हर तरफ खुशनुमा वातावरण रहेगा. अपने सहयोगियों से अपने मन की बात कहें. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचें. अभी कोई मकान या वहां ना लें. पिछले कुछ समय से परेशान किसी रोग से मुक्ति मिलेगी. मन को स्थिर रखने का प्रयास करें. खुद को समय दें.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा. स्वास्थ्य संबंधित परेशानी रहेगी. धन को बहुत सोच-समझकर व्यय करें. किसी भी वाद-विवाद में ना पड़ें. कार्यक्षेत्र में किसी से मतभेद होने की संभावना है. किसी भी निर्णय को सोच समझकर लें. जल्दबाजी में कोई काम ना करें. परिवार कि ओर से आर्थिक सहायता मिल सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनाव से भरा रहने वाला है. किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में बाधा आएगी. कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बहस हो सकती है. किसी झगड़े को निजी तरीके से खत्म करने की कोशिश करें, अन्यथा बात कोर्ट-कचहरी तक जा सकती है. किसी भी काम को करने में लापरवाही ना करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा. व्यवसाय में लाभ हो सकता है. किसी सामाजिक कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. धर्म कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कानूनी मामले में विजय मिलेगी. परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. लम्बे समय से अटका कोई कार्य सफल होने की संभावना है.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आस पास का माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के आने की संभावना है. किसी उच्च पद के अधिकारी से मिलने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. कार्यालय में सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे. किसी पुराने कष्ट से मुक्ति मिलेगी.
राशिफल: 24 जुलाई- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें