#राशिफल

June 21, 2024

राशिफल: 22 जून- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

शेयर करें:

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 22 जून का शनिवार है। हिंदू धर्म में शनिवार के दिन भगवान शनिदेव जी की पूजा-अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे। तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहेगा। किसी गलती गलती के कारण आपका परिवार में किसी के साथ मतभेद हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को आज दफ्तर में उच्च-अधिकारियों से डांट सुनने को मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों को आज काम के सिलसिले में कहीं बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज के दिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें। वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिल सकता है। मगर जल्दबाजी में कोई भी काम हाथ में ना लें। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज के दिन कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले ठीक से सोच लें। अन्यथा आपको धन हानि हो सकती है। विदेश जाकर शिक्षा करने का बड़ा ऑफर मिल सकता है। आज के दिन आपकी किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है। धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज कारोबार को लेकर संतुष्ट रहेंगे। आज के दिन आपको मानिसक तनाव से भी छुटकारा मिलेगा। किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। परिवार के साथ तालमेल बना रहेगा और मन भी खुश रहेगा। मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर काफी प्रेशर रहेगा। काम को लेकर उच्च-अधिकारियों से बहस भी हो सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज के दिन पार्टनरशिप वाले व्यापार में सतर्क रहने की जरूरत है। काम को लेकर आज आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। आज के दिन आपका मन अशांत रहेगा। कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज के दिन आप अपने करियर में कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों का आज दफ्तर में सहयोगियों के साथ तालमेल बना रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज के दिन व्यापार में आर्थिक लाभ होगा। आज के दिन कोर्ट-कचहरी के कामों में सफलता मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठीक रहेगा। आज के दिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में आकर ना लें। जमीन-जायदाद के मामले में आज आपके साथ कोई ठगी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में काम को लेकर सहयोगियों की मदद लेनी पड़ सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज नए बिजनेस को लेकर सतर्क रहें। आज के दिन कुछ लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आज के दिन आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

22 जून- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख