#राशिफल

June 17, 2024

राशिफल: 18 जून-तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

शेयर करें:

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज तारीख 18 जून और दिन मंगलवार है। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे। तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। मगर आपका दफ्तर में किसी के साथ बहसबाजी हो सकती है, इसलिए सोच-समझ कर ही बात करें। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें, अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में तनाव बना रह सकता है। वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के आज दफ्तर में गलत हुए कामों में सुधार आ सकता है। आज अविवाहित जातकों के विवाह पक्का होने की खुशखबरी मिल सकती है। आज के दिन आपके मन में संतोष बना रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज दिन भर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। छात्रों को अपनी पढ़ाई ज्यादा फोकस करने कि जरूरत है। अविवाहित जातकों की लाइफ में किसी की दस्तक हो सकती है। धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। किसी भी अजनबी व्यक्ति पर आँख मूंद कर भरोसा न करें। आज आपको तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर काफी प्रेशर रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज बहुत ही सोच-विचार कर निवेश करना होगा, कोई भी रिस्क न लें। आपको पिछले किए गए निवेश में भी हानि उठानी पड़ सकती है। मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग कोई नई योजना बना सकते हैं और उसमें सफल भी होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में प्रमोशन मिल सकता है। आप अपनी आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको राहत मिल सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। अपना काम करने में लापरवाही न बरतें, अन्यथा काम बिगड़ भी सकता है। कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर मन से परेशान रहेंगे। अपने जीवनसाथी से जरूरी कामों को लेकर बातचीत अवश्य करें, अन्यथा वो आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों का आज दफ्तर में दिन अच्छा रहेगा। आपके सहयोगी किसी काम को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करेंगे। ज्यादा व्यस्तता के कारण आपको सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ समाचार लेकर आएगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर कुछ नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज बिजनेस में अच्छा लाभ कमा पाएंगे, लेकिन भविष्य के लिए कुछ धन आवश्य बचा कर रखें। आज अटकें हुई सभी काम बिना किसी विघ्न-बाधा के पूरे होंगे। वाहनों का प्रयोग आज सावधानी से करें।

18 जून-मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख