राशिफल: 16 जून-मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज तारीख 16 जून और दिन रविवार है। हिंदू धर्म में शनिवार के दिन भगवान सूर्य देव जी की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है । नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है,आप नौकरी बदलने का मन भी बना सकते हैं। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी और मानसिक रूप से तनावमुक्त रहेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को परिवार के सहयोग से बिजनेस करना होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन शुभ है।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आप में आत्मविश्वास कि कमी रहेगी। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज बिजनेस में आर्थिक हानि होने कि संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन ऑफिस में उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं। आज आप आपने भाई-बहनों कि किसी काम में सहायता कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें, बाहरी यात्रा करने से बचें।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उलझन भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज के दिन व्यापार को आगे बढ़ाने में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लव लाइफ में बहुत अधिक तनाव रहेगा। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की आशंका है। वाहन सावधानी से चलाएं।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के दफ्तर में आज थोड़ा तनाव वाला माहौल रह सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातक आज धन के निवेश के लिए अपने पार्टनर अथवा मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। आज प्रेम संबंधों में असफलता हासिल होगी। परिवार में रिश्तों में अनबन हो सकती है। किसी भी तरह की बुरी संगति से दूर रहें, आपके लिए सही रहेगा। किसी दोस्त की मदद कर उसको सहयोग डे सकते हैं।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों पूरा सहयोग मिलने कि संभावना है। अविवाहित जातकों के लिए आज का दिन शुभ है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज कारोबार संबंधित स्थिति सामान्य रहेगी। आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। परिवार में आपसी सहयोग व प्रेम बना रहेगा। किसी भी बाहर वाले पर भरोसा न करें। मन शांत रहेगा।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज नई पार्ट्नर्शिप बनाने से बिजनेस में लाभ हो सकता है। सेहत पर ध्यान दें, तबीयत बिगड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके परिवार की समाज में इज्जत और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही काम करें। विदेश यात्रा कि संभावना बन रही है।