राशिफल: 27 मार्च- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि; यहां पढ़ें
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। हर व्यक्ति की राशि उसके नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय की जाती है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को आज के दिन धन-संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के नए अवसर मिलेंगे। इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मार्केट, शेयर या नए बिजनेस में इनवेस्ट करने का फैसला लेने का परफेक्ट दिन है।
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कई चुनौतियां लेकर आएगा। कुछ लोगों का परिजनों से जमीन-जायदाद को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। आज का दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों से भी दूर रहें। व्यापार से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कारोबार से जुड़े किसी भी फैसले को लेने से आज के दिन परहेज ही करें।
धनु राशि: धुन राशि के जातकों को आज के दिन तनाव से छुटकारा मिलेगा। इस राशि के जातकों के आज कई अधूरे सपने भी साकार होंगे। हालांकि, आज के दिन कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर जीवन साथी के चल रहे मनमुटाव से भी आज राहत मिलेगी। आज आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आर्थिक मामलों मे थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से बचें। जीवनसाथी के स्वास्थय पर ध्यान दें और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करें। आज काम के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोग आज पॉलिटिक्स से दूरी बनाएं।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन जीवन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में काम का बहुत प्रेशर रहेगा। आज के दिन जल्दबाजी से कोई भी फैसला लेने से परहेज करना पड़ेगा। परिजनों और करीबी दोस्तों के साथ मन-मुटाव होने के कारण तनाव हो सकता है।
मीन राशि: आज का दिन मीन राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन सेहत का खास ख्याव रखें। आज कई नए कार्यों को करने के अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आज आपसी मतभेद के कारण जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव हो सकता है।
राशिफल: 27 मार्च- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि; यहां पढ़ें