शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए आज मोनाल पक्षी को गोद लेने की घोषणा की है। बता दें कि सीएम सुक्खू से पहले विक्रमादित्य सिंह ने भी राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है। जिसका खर्च सालाना 12 हजार आएगा।
वन्य जीवों के संरक्षण के लिए नीति बनाने की जरूरत
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए एक ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है और इस दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है। उनका यह बयान गेयटी थियेटर में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह के दौरान आया, जहां उन्होंने वन विभाग के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में शुरू हुआ नया विषय- अब बागवानी सीखेंगे स्कूली बच्चे
जागरूकता की जरूरत
बता दें कि वन्य प्राणी सप्ताह के तरह शिमला के गेयटी थियेटर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर सदस्य की है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि वे वन्य जीवों की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।
हिमाचल प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सत्ता का आयोजन किया गया था । वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत शिमला के पोटरहिल से स्वच्छता अभियान के माध्यम से की गई इस पूरे सप्ताह के दौरान वन्य प्राणी विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
चुनाव नतीजों पर सतर्कता
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अभी इस बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि शाम चार से पांच बजे तक सही नतीजों का आकलन किया जा सकेगा, जिससे स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर का आरोप- सुक्खू सरकार ने 18 महीनों में लिया 27 हजार करोड़ का कर्ज
विक्रमादित्य ने भी लिया है गोद
बता दें कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वन्य जीव प्रभाग की ओर से चलाए जा रहे अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत कुछ दिन पहले ही राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है।
यह भी पढ़ें : नड्डा पर बरसे CM सुक्खू: बोले-हम भीख नहीं मांग रहे, रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट हमारा हक
जुजुराना को गोद लेने के लिए सालाना 13 हजार की राशि विक्रमादित्य इस पर खर्च करेंगे। वहीं, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह भी चिड़ियाघरों में रखे हुए वन्य जीवों को एक वर्ष के लिए गोद लें।