शिमला। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार एक और विवाद में घिर गई है। जिससे विपक्षी दल भाजपा ने भी सवाल उठाए हैं। यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के डिनर में जंगली मुर्गा परोसे जाने से जुड़ा है।
सीएम का डिनर मेन्यू हुआ वायरल
बतौर रिपोर्ट्स, सीएम सुक्खू शुक्रवार को “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के तहत शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कुपवी के दौरे पर थे।
यह भी पढें : शीतकालीन सत्र के लिए 8 सेक्टरों बंटा धर्मशाला, 1200 पुलिसकर्मी देखेंगे सुरक्षा व्यवस्था
यहां टिक्कर गांव में उन्होंने रात बिताई और स्थानीय लोगों के साथ डिनर किया। इस डिनर का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें जंगली मुर्गा परोसे जाने की बात सामने आई।
सीएम बोले मैं मीट नहीं खाता
डिनर के दौरान एक वीडियो भी सामने आया जिसमें सीएम खुद सवाल करते नजर आए कि जंगली मुर्गा कैसे मारा गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह मीट नहीं खाते। हालांकि, वीडियो में सीएम दूसरों को जंगली मुर्गा सर्व करने की बात भी करते नजर आए।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत अपराध
भाजपा नेता और विधायक सुधीर शर्मा ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए इसे प्रशासन की चूक बताया। हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गा मारना वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत अपराध है। इस पर प्रतिबंध के बावजूद यह सीएम के डिनर में कैसे परोसा गया, यह एक बड़ा सवाल बन गया है।
यह भी पढें : चेक से छेड़खानी कर निकाल लिए लाखों रुपए, जानें पूरा मामला
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
सीएम सुक्खू ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वह खुद मीट नहीं खाते और यह मामला उनकी जानकारी के बिना हुआ। हालांकि, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं क्योंकि प्रतिबंधित जानवर का मीट मेन्यू में कैसे शामिल हुआ, इस पर अब जांच की मांग उठ रही है।