#राजनीति

June 1, 2024

हिमाचल में मतदान का समय खत्म: 5 बजे तक 66.56 फीसदी वोटिंग

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मतदान का समय अब खत्म हो चुका है। अब पोलिंग बूथों पर लगी लाइनों में खड़े लोग अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। आज दिन भर मतदाताओं में वोटिंग के लिए खासा उत्साह देखने को मिला। शाम पांच बजे हिमाचल में 66.56 फीसदी मतदान हुआ है। अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी है। पांच बजे तक के आंकड़ों में मंडी लोकसभा सीट में सबसे अधिक मतदान हुआ है। यह भी पढ़ें: हमीरपुर की लड़ाई सबसे कठिन: 26 साल से नहीं जीती कांग्रेस- CM की नाक का सवाल मंडी संसदीय क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 69.07 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि हमीरपुर में 65.90 फीसदी, कांगड़ा में 64.07 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी तरह से शिमला में 67.50 फीसदी मतदान हुआ है। यह भी पढ़ें: धूमल परिवार ने एक साथ डाला वोट: मतदान के बाद अनुराग ने किया बड़ा दावा वहीं, अगर विधानसभा सीटों की बात करें कुल छह सीटों में कुटलैहड़ में शाम पांच बजे तक 71.40 फीसदी, धर्मशाला में 66.27 फीसदी, बड़सर में 50.00 फीसदी, लाहौल स्पीति में 73.32 प्रतिशत, गगरेट में 68.28 प्रतिशत, सुजानपुर में 63.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ऊना संसदीय क्षेत्र में 69.27 प्रतिशत मतदान
जिला ऊना में लोकसभा चुनाव में पांच बजे तक 69.27 प्रतिशत और विधानसभा उपचुनाव में 69.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह भी पढ़ें :CM सुक्खू के खिलाफ EC से शिकायत: कहीं भारी ना पड़ जाए ये गलती!
सोलन में शाम पांच बजे तक कुल 67.65 फीसदी मतदान
अर्की में 64.23 फीसदी, नालागढ़.67.44 फीसदी,  दून में 69.81 फीसदी, सोलन-65.91 फीसदी, कसौली-72.58 फीसदी, कुलरू-67.65 फीसदी मतदान हुआ है।

टशीगंग में 100 फीसदी मतदान

इसी तरह से विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ है। यहां लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोग पारम्परिक ड्रेस में मतदान करने के लिए पहुंचे थे। मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक यहां 100 फीसदी मतदान हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हुई EVM की अदला-बदली: सांसद की जगह रख दी MLA वाली मशीन

हर मतदाता के लिए भोजन

टशीगंग मतदान केंद्र में हर मतदाता के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थीं पारंपरिक व्यंजनों को परोसा गया। इसके अलावा पिछले दो दिनों से पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को भोजना की व्यवस्था स्थानीय लोगों ने ही की है।

पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी

टशीगंग में पहली बार स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई हुई थी। इसमें गलीचा बनाने का पारंपरिक उजार, हल, बुखारी, आदि वस्तुओं को प्रदर्शन  किया गया था। यहां के लोगों को कहना है कि चुनावों के दिनों पूरे भारत की नजर टशीगंग मतदान केंद्र पर होती है। ऐसे में हमें अपनी संस्कृति को दिखाने का भी ये सुनहरा अवसर होता है। बता दें कि मतदान का समय खत्म होने के बाद जिन पोलिंग बूथों पर मतदान करने वाले लोग नहीं हैं। वहां पर पोलिंग अधिकारी ईवीएम को सील करने में जुट गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख