#राजनीति

June 11, 2024

कंगना लेकर आएं शिव धाम का पैसा, ताकि काम शुरू हो सके: विक्रमादित्य सिंह

शेयर करें:

मंडी। आज से हफ्ते भर पहले तक हिमाचल की राजनीति काफी ज्यादा गरमाई हुई थी। पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़ रहे थे और इस दौरान मंडी लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉटसीट्स में शुमार थी। मगर अब प्रचार अभियान के दौरान एक दूसरे पर जमकर हमला बोलने वाले विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत एक दूसरे के बारे में अच्छी-अच्छी बाते बोलते हुए देखे जा रहे हैं।

कंगना ने की थी तारीफ- अब विक्रमादित्य ये बोले

चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जहां कंगना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान विक्रमादित्य सिंह की तारीफ करते हुए इस बात को स्वीकार किया था कि अगर वो विक्रमादित्य के खिलाफ ना लड़ रही होतीं तो उन्हें इससे कहीं अधिक मार्जिन से जीत मिलती। वहीं, अब विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि यदि कंगना केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए योजनाएं लाने में सफल रहती हैं, तो उन्हें कंगना के साथ काम करने से परहेज नहीं है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में महाराष्ट्र की महिला को ट्रैकिंग करना पड़ा भारी, नहीं बची जान

जनता को फायदा होगा- तो साथ काम करेंगे

विक्रमादित्य सिंह के अनुसार प्रदेश के विकास के लिए वो कंगना के साथ भी काम करने को राजी हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके। आपको बता दें कि बीते कल विक्रमादित्य चुनाव हारने के बाद पहली बार मंडी आए थे। यहां पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने अपनी हार और कंगना की जीत से जुड़े सभी सवालों का बखूबी उत्तर दिया। इस दौरान उन्होंने कंगना से मंडी में बन रहे शिव धाम प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र से पैसे लाने की अपील की है।

शिव धाम प्रोजेक्ट पर दिया बयान

गौर रहे कि चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से लगातार इस बात के आरोप लगाए गए थे कि कांग्रेस सरकार ने मंडी के शिव धाम प्रोजेक्ट को रुकवा दिया है। इसी बारे में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम शिवधाम का रुका हुआ कार्य करवाना चाहते हैं, मगर प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है। ऐसे में उन्होंने कंगना से मांग की है कि अब वो शिव धाम प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से पैसा लेकर आएं ताकि रुके हुए कार्य को जल्द शुरू किया जा सके। यह भी पढ़ें: हिमाचल में रैगिंग: टांडा मेडिकल कॉलेज में जूनियर्स के साथ क्या कुछ हुआ- यहां पढ़िए

शुरू की जाए किरतपुर-मनाली टनल से आवजाही

इसके आलावा उन्होंने कहा कि आपदा के कारण रास्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुआ है, जिससे राज्य के दो मार्गों (कंमाद-कटौला और पंडोह-चैलचौक) पर अत्यधिक लोड पड़ रहा है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इन दोनों राजमार्गों को प्राथमिकता से ठीक करवाए जाने की बात भी कही। वहीं, उन्होंने मंडी में बढ़ते जाम की समस्या को हल करने की मांग भी उठाई, जिसके लिए विक्रमादित्य सिंह ने NHAI से किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत बनाई गई मंडी टनल से आवाजाही शुरू करने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख