शिमला। हिमाचल की नवनिर्वाचित सांसद और वालीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षा कर्मी ने बदतमीजी कर दी। सीआईएसएफ की इस महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। हिमाचल की बेटी कंगना के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई इस बदसलूकी पर सबसे पहले चुनाव में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे विक्रमादित्य ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
विक्रमादित्य ने इस प्रकरण को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत पर हुए इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अपनी शिकायत रखने के कई सभ्य तरीके होते हैं। लेकिन एक सुरक्षा कर्मी जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है, उसके द्वारा किया गया यह कृत्य किसी भी तरह से उचित नहीं है।
कंगना से हारने के बाद भी सबसे पहले दी प्रतिक्रिया
बता दें कि मंडी संसदीय सीट से कंगना रनौत से हार का सामना करने वाले विक्रमादित्य सिंह ने इस प्रकरण पर सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट सांझा करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को "माननीय सांसद" कहकर संबोधित किया है।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, खास तौर पर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा..., जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है। विक्रमादित्य की इस पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में 433 प्रतिक्रियाएं आ चुकी है, जबकि पोस्ट को 100 फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव जीतने के बाद मां चिंतपूर्णी तक की पैदल यात्रा पर निकले “विक्कू”
कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी ने मारा थप्पड़
बता दें कि आज कंगना रनौत हिमाचल से दिल्ली जा रही थी। जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेट से गुजर रही थी, तभी वहां मौजूद सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर नाम की एक महिला कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। प्रकरण सामने आने के बाद महिला कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस प्रकरण की गूंज अब गृह मंत्रालय तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान ने 20 दिन लड़ी जिंदगी की जंग: दो बेटों और पत्नी को छोड़ गया
कंगना ने खुद बताया क्या हुआ
इस प्रकरण पर कंगना ने बताया कि मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ महिला कर्मी के एंट्री गेट से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी। साइड से निकलने के दौरान महिला कर्मी ने मेरे चेहरे पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगी। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं।