#राजनीति

August 29, 2024

विधायक के खुलासे से विक्रमादित्य चुप: एक घर के लिए बनवा दी 2.15 cr की सड़क

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन चौपाल विधानसभा में बनी सड़क का मुद्दा गरमाया। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने विधानसभा के मानसून सेशन में सवाल किया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चौपाल क्षेत्र में एक ही सड़क के लिए तीन बार राशि सेंक्शन हुई है और इस सड़क बनने से केवल एक ही घर को लाभ पहुंचा है।

एक सड़क के लिए 2.15 करोड़ खर्च

विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि सरकार का पैसा किसी पार्टी के पदाधिकारी के घर तक सड़क पहुंचाने के लिए 2.15 करोड़ खर्च हुआ। इस सड़क निर्माण से किसी अन्य घर या क्षेत्र को लाभ नहीं मिला। केवल एक घर को लाभ पहुंचाने के लिए घर के दोनों तरफ से सड़क का निर्माण कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने आया था साडू, खुद की गवाई जान

विक्रमादित्य का अटपटा जवाब

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। इस मामले को देखा जाएगा। हालांकि, विक्रमादित्य ने आगे जवाब में कुछ ऐसा कहा जिसे बाद में विपक्ष के विरोध पर सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया। उस समय सदन में विपक्ष हावी होते हुए भी देखा गया। बाद में मामला शांत हो गया।

जवाब से संतुष्ट नहीं थे वर्मा

वहीं, विधायक बलवीर वर्मा PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। बलवीर वर्मा ने इस मुद्दे पर एक और खुलासा करते हुए कहा कि SC कंपोनेंट का पैसा भी एक ही घर के लिए डायवर्ट करके उसी सड़क में खर्च किया गया है। जिसकी जांच होने चाहिए। यह भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मां बलवीर वर्मा ने सवाल किया कि तीन साल में चौपाल के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कितनी सड़कें स्वीकृत हुई। इसके अलावा खर्च हुई राशि की जानकारी भी मांगी विधायक द्वारा मांगी गई।

मंत्री विक्रमादित्य का जवाब

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह जवाब में बताया कि चौपाल क्षेत्र में 29 सड़कों के लिए 363.16 लाख रुपए खर्च हुए। जिस पर बलवीर वर्मा ने खुलासा किया कि एक ही सड़क को 2.15 करोड़ रुपए मंजूर हुए, जिससे एक ही घर को लाभ हुआ।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख