शिमला। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर आर्थिक तंगी से हालत बदहाल होते जा रहे है वहीं, प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी दर ने यहां की जनता को चिंता में डाल रखा है। अभी पिछले कल ही विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आर्थिक हालातों का ब्योरा सामने रखा। वहीं अब एक और डाटा ने प्रदेश को डराया है।
बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ा
हिमाचल में हर साल बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। जहां 2021-22 में प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.0 फीसदी थी वही, 2022-23 के वर्ष में बढ़कर 4.4 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले कल सदन में विधायक डॉ. जनकराज के प्रश्न पर लिखित जवाब में सरकार ने जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?
कांगड़ा में सबसे ज्यादा बेरोजगार
हिमाचल प्रदेश में इस समय 7, 08, 230 पंजीकृत बेरोजगार हैं। इसके अलावा जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया उनका ब्योरा तो है ही नहीं। तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर कितनी बढ़ गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1 लाख 49 हजार 514 बेरोजगार हैं। वहीं मंडी दूसरे स्थान पर आता है, जहां 1 ,41 ,082 बेरोजगार हैं।
लाहौल-स्पीति में सबसे कम बेरोजगारी
प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में सबसे कम 4,631 बेरोजगार हैं। वहीं, शिमला जिला में 62, 198 बेरोजगार है, हमीरपुर जिला की बात करे तो वहां 54 , 832, चंबा जिला में 54,705 बेरोजगार है। जिला सिरमौर में 54,429, ऊना जिला में 50, 351, बिलासपुर में 50 , 155, सोलन जिला में 42, 621, कुल्लू जिला में 37 , 224 और किन्नौर जिला में 6, 488 बेरोजगार हैं।
3, 26, 696 महिलाएं बेरोजगार
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर लगा शराब घोटाले का लांछन: डिटेल में जानें कैसे हुआ खेल
सरकार के आंकड़े बताते है कि रोजगार कार्यालयों में जुलाई 2024 तक अनुसूचित जाति के पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1,95,386 के आसपास है वहीं, अनुसूचित जनजाति की संख्या 42, 483 पहुंच गई है। रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार पुरूषों की संख्या 3, 81, 534 है वहीं, बेरोजगार महिलाएं 3, 26, 696 है।
ये युवा कर सकते है पंजीकरण
बता दें कि जिस युवा की उम्र 14 वर्ष से ऊपर है, वह रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। वहीं सरकार ने बताया है कि जरूरी नहीं पंजीकृत युवा बेरोजगार है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी जरूर चिंता का विषय बन चुकी है।
देश के टॉप-10 बेरोजगार राज्य में हिमाचल
यह भी पढ़ें: हिमाचल की शिप्रा बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट, सच किया बचपन का सपना
हिमाचल की 2023-24 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि प्रदेश देश का टॉप 10 में सबसे बेरोजगार राज्य में एक है। प्रदेश में 100 में से 36 युवा बेरोजगार है और ऐसे में रोजगार के अवसर ना मिलना युवाओं के लिए और मुश्किल बढ़ाते जा रहे हैं।