#राजनीति

September 26, 2024

कल शिमला में होगा सद्भावना मार्च, 28 को हिंदू संगठन करेंगे प्रदर्शन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद ने शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। हिंदू संगठनों ने 28 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की योजना बनाई है, जबकि विभिन्न संगठनों ने 27 सितंबर को शांति और सद्भावना मार्च का आह्वान किया है। इस मार्च में लेफ्ट संगठनों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे दल भी शामिल होंगे।

शिमला में होगी सद्भावना मार्च

सद्भावना मार्च की अपील करते हुए पूर्व महापौर संजय चौहान ने कहा कि हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश और शिमला में आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने इस तरह के प्रयासों की निंदा की और कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शहर का सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। चौहान ने बताया कि शिमला में शांति और हार्मनी के लिए सभी संगठन एक साथ आए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में बारिश का दौर जारी

माहौल खराब करने की कोशिश

उन्होंने चेतावनी दी कि सांप्रदायिकता के नाम पर शांति का माहौल खराब करने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में, शहर की जनता से अपील की गई है कि वे आपसी मेल-झोल और सौहार्द को बनाए रखें। संगठनों ने एक स्वर में कहा कि संविधान के तहत सभी नागरिकों को स्वतंत्रता से आने-जाने और व्यापार करने का अधिकार है, और शिमला में बाहरी लोगों का आना-जाना हमेशा से बना रहा है।

बनाकर रखे भाईचारा

संगठनों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग शिमला में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन को उन तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो गलत मंशा के साथ शहर में आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल इसके अलावा, नकली आधार कार्ड बनाने के मामलों को भी भड़काऊ बताया गया है। हान ने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार के तत्व होते हैं, और बाहरी गलत मंशा रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। लेकिन, शहर में सौहार्द का माहौल और आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख