बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बिलासपुर में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आत्मनिर्भर हिमाचल की तस्वीर पेश करेंगे। इस आयोजन में जहां एक ओर छह नई योजनाओं की शुरुआत होगी वहीं दूसरी ओर अगले तीन वर्षों के लिए सरकार के संकल्पों को जनता के समक्ष रखा जाएगा।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में कांग्रेस की ललकार
मुख्यमंत्री सुक्खू अपनी ईमानदार छवि और स्पष्ट दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने के लिए इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले से एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी देंगे।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार कल एक साथ लॉन्च करेगी 6 योजनाएं, जानें किस-किस को मिलेगा लाभ
यह पहल सरकार की विकासात्मक रणनीति का हिस्सा है जो आगामी चुनावों में एक प्रभावशाली मुद्दा बन सकती है।
इन योजनाओं को दी जा रही प्रमुखता
हिमाचल को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स की योजनाओं को प्रमुखता दी जा रही है। गोबिंदसागर और कोलडैम में इसकी शुरुआत के बाद इसे राज्य के अन्य जलाशयों जैसे पौंग डैम में भी लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : साइकिल समेत नाले में पड़ा मिला व्यक्ति, अस्पताल भी नहीं पहुंचा बेचारा
VVIP-VIP को परोसे जाएंगे खास व्यंजन
इस आयोजन में शामिल होने वाले वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों के लिए खास हिमाचली भोजन तैयार किया गया है। इसमें सरसों का साग और मक्की की रोटी देसी घी के साथ, शाही पनीर, मिक्स वेजिटेबल, मखनी दाल, मशरूम मसाला, बूंदी रायता जैसे व्यंजन शामिल हैं।
विकास की बनेंगी नई संभावनाएं
सुक्खू सरकार इस आयोजन के माध्यम से अपने बदलावकारी दृष्टिकोण और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर ने प्रेशर कुकर का वसूला किराया, विपक्ष ले रहा चुटकी
यह कार्यक्रम न केवल सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करेगा बल्कि हिमाचल के विकास की नई संभावनाओं को भी उजागर करेगा।