शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू व मंडी में बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण मची तबाही से वहां के स्थानीय लोगों के अभी आंसू सूखे भी नहीं कि मंडी संसद कंगना रनौत उनके दुख-दर्द बांटने उनके बीच पहुंच गईं। कंगना ने रामपुर पहुंचते ही प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस सरकार नहीं कर पा रही लोगों का रेस्क्यू
कंगना ने कहा कि, एक ओर जहां प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित लोगों का रेस्क्यू नहीं कर पा रही है। वहीं, दूसरी ओर सुक्खू सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत राशि भी उपलब्ध नहीं कारवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा
कंगना ने कहा कि सेंटर से राहत राशि का पैसा भी राज्य सरकार के थ्रू ही आएगा। मगर वह पैसा सुक्खू सरकार द्वारा खोदे गए भ्रष्टाचार के गड्डे में ही जाएगा।
लोग स्वंय बना रहे सड़कें, पुल व रास्ते
कंगना ने हिमाचल सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि, कुल्लू के मलाणा जैसे गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। वहां के लोग स्वंय सड़कें, पुल व रास्ते बना रहे हैं। जिस पर अब तक सुक्खू सरकार ने कोई काम नहीं किया है।
समेज गांव पहुंचीं कंगना
यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैल रही पीलिया की बीमारी, जानिए क्या है लक्षण- कैसे करें बचाव
बात दें कि, कंगना बीती शाम सोमवार को शिमला जिला के रामपुर पहुंच गई थी। जहां से आज सुबह ही सबसे पहले वह आपदा प्रभावित क्षेत्र गानवी पहुंची। जिसके बाद रामपुर के समेज गांव गई, जहां 36 लोग पूरे गांव समेत बाढ़ में बह गए हैं।
निरमंड में बागीपुल का दौरा भी करेंगी
यह भी पढ़ें: अंगदान कर चार लोगों को दिया जीवनदान, 18 साल का था हर्ष
बतौर रिपोर्टर्स, कंगना कुल्लू जिला के निरमंड में बागीपुल का दौरा करेंगी। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों सहित कुल 7 लोग बाढ़ में बह गए थे। हालांकि इनमें से 2 लोगों के शव तो बरामद कर लिए गए हैं। मगर 5 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।