#राजनीति

June 8, 2024

सुधीर शर्मा को दिल्ली से आया न्योता: पीएम के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के उपचुनाव में धर्मशाला सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सुधीर शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। कल यानी रविवार को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए धर्मशाला से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा आज गगल एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट लेकर रवाना हो गए हैं।

सुधीर शर्मा का बढ़ता कद: अयोध्या के बाद दिल्ली का बुलावा

सुधीर शर्मा के इस दिल्ली दौरे को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है और प्रदेश की राजनीति में उनके बढ़ते हुए कद को दर्शाने के लिए यह न्योता काफी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र आपको बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए भी सुधीर शर्मा को न्योता आया था और सुधीर अयोध्या भी गए थे। इसके कुछ दिनों के बाद ही सुधीर शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में पलटी मार कर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया था और कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने भाजपा भी ज्वाइन कर ली थी।

7000 हजार लोगों को मिला निमंत्रण- सुधीर भी उनमें से एक

ऐसे में अब उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने वाले भाजपा के नए नवेले फायर ब्रांड नेता सुधीर शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास आमंत्रण पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र कल शाम को 7:00 बजे होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में सुधीर शर्मा हिस्सा लेंगे। यह न्योता इसलिए भी विशेष हो जाता है क्योंकि विश्व भर के चुनिंदा 7000 लोगों को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

दिल्ली जाने से पहले क्या बोले सुधीर: यहां पढ़ें

दिल्ली से आए इस निमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा की विश्व के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे क्योंकि उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया है। सुधीर शर्मा का कहना है की यह क्षण प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई सारे देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और… सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि वह बतौर विधायक धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने समय पर जरुर उठाएंगे और हिमाचल को देश दुनिया में एक मॉडल की तरह पेश करने का काम करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख