शिमला। हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने उन पर जासूसी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने डीजीपी को जांच के आदेश दिए थे। जिसके अब सरकार द्वारा जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
इल्मा ने तीन बार बढ़वाई छुट्टियां
यह भी पढ़ें : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो..
बतौर रिपोर्टर्स, गृह विभाग ने डीजीपी से इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है जिसकी जानकारी विधानसभा सचिवालय को दी जाएगी। इस प्रक्रिया में एसपी इल्मा अफरोज का पक्ष भी सुना जाएगा। वर्तमान में एसपी एक महीने से छुट्टी पर हैं और उन्होंने तीन बार अपनी छुट्टी बढ़वाई है। अब पुलिस मुख्यालय इस विवाद की गहनता से जांच कर रहा है।
विधायक से है विवाद
आईपीएस इल्मा अफरोज सोलन जिले के बद्दी में एसपी के पद पर तैनात हैं। यहां दून विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी और एसपी के बीच विवाद सामने आया था। विधायक ने एसपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके ड्राइवर के माध्यम से उनकी जासूसी करवा रही थीं। इस मामले में विधायक ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन नोटिस भी जारी करवाया था।
यह भी पढ़ें : सस्ते राशन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, डिपुओं में नहीं पहुंचा स्टॉक
सीएम से की थी एसपी ने मुलाकात
एसपी और विधायक के बीच विवाद केवल जासूसी तक सीमित नहीं था। विधायक की पत्नी की गाड़ियों के अवैध खनन के कारण चालान काटे जाने और अन्य मुद्दों पर भी दोनों के बीच टकराव चल रहा था। इन घटनाओं के बाद एसपी इल्मा अफरोज की मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात भी हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी वाले घर में दूल्हे की बहन के साथ हो गया खेला; जानें क्या है पूरा माजरा
एक माह पहले छोड़ा हिमाचल
7 नवंबर को एसपी ने बद्दी से अपना सामान समेटा और छुट्टी पर चली गईं। वह 5 दिसंबर को ड्यूटी पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक अपनी सेवाएं फिर से शुरू नहीं की हैं। इस पूरे मामले को लेकर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्टता संभव है।