#राजनीति

August 28, 2024

बड़ा एलान: सांप के काटने से गई जान तो सरकार देगी 4 लाख

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में कार्यवाही चल रही है। विपक्ष द्वारा सरकार से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। वहीं, इसी कार्यवाही में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साप से काटने पर होने वाली मौत पर मुआवजे को लेकर बड़ा एलान किया है।

4 लाख रुपए रिलीफ मैनुअल

सदन में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सांप के काटने से होने वाली मौत पर सरकार 4 लाख तक की राशि देने पर विचार करेगी। वहीं, बिना मेडिकल वेरीफिकेशन के ये रिलीफ मैनुअल दिया जाए इस पर भी सरकार विचार कर रही है। यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे

PHC में भी एंटी स्नेक वेनम

इसी दौरान CM सुक्खू ने सदन में यह भी जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में सांप काटने से हो रही मौत को रोकने के लिए PHC में भी एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। CHC लेवल के पैरा मेडिकल स्टाफ इसके लिए तैयार किया जाएगा।

बल्क ड्रग पार्क पर चर्चा

वहीं, सदन में शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने बल्क ड्रग पार्क पर अपनी सरकार से सवाल किया। उद्योग मंत्री से पूछे गए इस सवाल के जवाब में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि ये पार्क 31 मार्च, 2026 तक पूरा होगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक गाड़ी में 13 थे सवार, 10 पहुंचे अस्पताल, 3 भगवान के पास

20 हजार लोगों को रोजगार

पार्क बनने से 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वहीं, बल्क ड्रग पार्क के लिए मुंबई में 2165 करोड़ के MOU हुए और दुबई में 2645 करोड़ रुपये के MOU किये गए। पार्क बनने से 50 हजार करोड़ का टर्न ओवर होगा। जिससे सरकार को काफी फायदा मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख