शिमला। हिमाचल की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड की गूंज बढ़ती जा रही है। थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को इस मामले में बहादुरों की श्रेणी में रखा जा रहा है और उसे और उसके परिवार को सम्मानित करने की बातें हो रही हैं। इस थप्पड़ कांड बाद अब कई किसान नेता और संगठन कुलविंदर कौर के पक्ष में उतर आए हैं।
किसान नेताओं ने मांगा कंगना का डोप टेस्ट
किसान संगठन के नेता सरवण पंधेर ने तो थप्पड़ खाने वाली कंगना रनौत पर ही उंगली उठा दी है। उन्होंने कंगना पर नशा करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना ने नशा किया हुआ था। किसान नेता ने कंगना रनौत के डोप टेस्ट करवाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कंगना को थप्पड़ मारने वाली को 1 लाख का इनाम, कौन है कुलविंदर कौर- जानें
बता दें कि डोप टेस्ट ज्यादातर खिलाड़ियों का होता है। ताकि यह पता किया जा सके कि खिलाड़ियों ने नशा तो नहीं किया है। लेकिन किसान नेता अब कंगना रनौत का ही डोप टेस्ट करवाने की मांग करने लगे हैं।
कुलविंदर के बच्चों को करवा दिया गायब
इतना ही नहीं किसान नेता सरवण पंधेर ने तो यहा तक दावा कर दिया है कि महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के दो छोटे छोटे बच्चों केा भी गायब करवा दिया गया है। उन्होंने सरकार से इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उन्हें कुलविंदर कौर के बच्चों की जानकारी नहीं दी गई तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: कंगना को पड़ा थप्पड़ तो बड़ी बात बोल गए विक्रमादित्य सिंह: जानें
9 जून को निकालेंगे इंसाफ मार्च
चंडीगढ़ में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और पंधेर ने कहा कि आज शुक्रवार को वह डीजीपी गौरव यादव से इस मामले में मिलेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 9 जून को वे मोहाली में इक्ट्ठा होंगे और कुलविंदर के लिए इंसाफ मार्च निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल
कुलविंदर ने क्यों मारा थप्पड़
बता दें कि कुलविंदर कौर ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर ने कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को 100 100 रुपए में धरना देने के लिए आई हैं कहा था। कुलविंदर कौर का कहना था कि उसकी मां भी धरना प्रदर्शन में शामिल थी। ऐसे में कंगना ने उसकी मां की भी बेइज्जती की थी।