#राजनीति

November 7, 2024

CM सुक्खू आज चलेंगे बड़ा दांव- केंद्रीय मंत्री खट्टर से करेंगे करोड़ों की मांग

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच आज शिमला में एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में शानन प्रोजेक्ट के स्वामित्व, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) में हिमाचल की हिस्सेदारी और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी।

शानन हाइडल प्रोजेक्ट आज का मुद्दा

बैठक का एक प्रमुख मुद्दा शानन हाइडल प्रोजेक्ट है, जो फिलहाल पंजाब सरकार के अधीन है। यह प्रोजेक्ट मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में स्थित है और 99 साल की लीज की अवधि पूरी हो चुकी है। करार के अनुसार, यह प्रोजेक्ट अब हिमाचल प्रदेश को मिलना चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार इसे हस्तांतरित करने के लिए तैयार नहीं है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

प्रोजेक्ट से होगी है इतनी कमाई

इस प्रोजेक्ट से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होती है और हिमाचल सरकार बार-बार केंद्र से इसे अपने स्वामित्व में देने का आग्रह कर चुकी है। आज की बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा करेंगे।

BBMB में हिमाचल की लंबित हिस्सेदारी

बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर भी महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है। हिमाचल सरकार के पास BBMB में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में आदेश दिया था। लेकिन 2011 से पहले का एरियर 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का अभी तक नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मुद्दे को कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी उठाया था। आज की बैठक में इस लंबित राशि के भुगतान और हिमाचल की हिस्सेदारी के बारे में विस्तार से चर्चा हो सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस ड्राइवर को आया चक्कर, रौंदी 3 गाड़ियां- हर ओर मची चीख-पुकार

वाटर सेस, पावर रॉयल्टी और शहरी विकास पर भी चर्चा

बैठक में वाटर सेस और पावर प्रोजेक्ट्स से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। एसजेवीएनएल और एनएचपीसी द्वारा बनाए जा रहे पावर प्रोजेक्ट्स में हिमाचल को दी जाने वाली निशुल्क पावर रॉयल्टी का मुद्दा भी उठ सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स में रॉयल्टी माफ कर दी थी, जबकि मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हिमाचल के हकों को लुटने नहीं देंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा… इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास शहरी विकास मंत्रालय भी है इसलिए शहरी विकास पर भी आज चर्चा होनी है। हिमाचल प्रदेश में शहरी बुनियादी ढांचे के सुधार और विकास के लिए केंद्रीय सहायता पर चर्चा हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख