शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से संगठन और सुक्खू सरकार के बीच मतभेद उजागर होते रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कई बार सीएम सुक्खू के खिलाफ बयान दिया और संगठन की अनदेखी के अभी आरोप लगाए। संगठन और सरकार के बीच की यह तनातनी एक बार फिर शिमला में देखने को मिली है।
कांग्रेस नेताओं के बैठक में ना पहुंचने से उठने लगे कई सवाल
दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के लिए 4 दिन पहले ही प्रेस नोट जारी कर बैठक में सभी की मौजूदगी को जरूरी बताया था। बावजुद इसके आज प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में ज्यादातर कांग्रेस के बड़े नेता नहीं पहुंचे। इन कांग्रेस के बड़े नेताओं के बैठक में ना पहुंचने से अब कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
प्रतिभा सिंह ने बुलाई थी बैठक
दरअसल हिमाचल में उठे मस्जिद विवाद और उस पर लगातार भाजपा के हमलों का जवाब देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज 23 सितंबर को एक बैठक बुलाई थी। 4 दिन पहले बैठक को लेकर जारी किए गए प्रेस नोट में साफ कहा गया था कि इस बैठक में सीएम, मंत्री, विधायक, सीपीएस, विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी, महासचिव, सचिव, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्यों को मौजूद रहने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
सुक्खू कैबिनेट के 3 मंत्री ही रहे मौजूद
आज सोमवार को जब शिमला में पार्टी मुख्यालय में बैठक शुरू हुई तो इस बैठक में कई कांग्रेस नेता नहीं पहुंचे। डॉक्टरों की सलाह पर आराम फरमा रहे सीएम सुक्खू को इस बैठक में उपस्थित नहंी हो पाए, लेकिन उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे। सुक्खू कैबिनेट के 10 में से केवल तीन ही मंत्री चंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह और राजेश धर्माणी ही बैठक में उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : निजी बस संचालक की दादागिरी, बीच सड़क में अध्यापिकाओं से की बदतमीजी
सीपीएस एमएलए भी बैठक में नहीं पहुंचे
इतना ही नहीं एक सीपीएस और एमएलए के अलावा वर्किंग प्रेसिडेंट चंद्रशेखर भी बैठक से दूर ही रहे, या यूं कहें कि वह बैठक में नहीं पहुंचे। अब इतने सारे कांग्रेस नेताओं के बैठक में ना पहुंचने से एक सवाल तो स्वयं ही खड़ा हो जाता है कि क्या संगठन और सुक्खू सरकार के बीच सब ठीक चल रहा है। या यूं कहें कि कांग्रेस के यह दिग्गज नेता कितने गंभीर हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: होटल में लग रही थी लड़कियों के जिस्म की बोली; दे*ह व्यापार का पर्दाफाश
पार्टी पदाधिकारियों ने गैरहाजिर नेताओं को लेकर उठाए सवाल
प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में शिरकत ना करने वाले नेताओं पर पार्टी पदाधिकारियों ने भी सवाल उठाए। कई पदाधिकारियों ने तो यहां तक कह दिया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी फौज कार्यकारिणी की बना रखी है। लेकिन जब भी इस तरह कोई बैठक होती है, तो उसमें आधे लोग भी नहीं पहुंचते हैं। इन पदाधिकारियों ने बैठक में ही मांग कर डाली कि ऐसे निष्क्रिय नेताओं को बाहर कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहले अटेंप्ट में पास किया UPSC एग्जाम
बैटक में क्या हुई चर्चा
वहीं बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती और सरकार के साथ तालमेल को बढ़ाने के मकसद से शिमला राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व हिमाचल सह प्रभारी विदित चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर बैठक में चर्चा हुई है और सरकार के साथ तालमेल बैठा कर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने को लेकर रणनीति बनी है। सरकार और संगठन में अच्छा तालमेल है और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कांग्रेस पार्टी कार्य कर रही है।