#राजनीति

August 24, 2024

मानसून सत्र में बढ़ने जा रही सरकार की मुश्किलें, कर्मचारियों ने लिया ये बड़ा फैसला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों ने सरकार से डीए और एरियर का भुगतान ना करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। राज्य सचिवालय कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने सचिवालय परिसर में आयोजित आम सभा के दौरान एलान किया है कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य सचिवालय और विधानसभा के कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे।

वार्ता के लिए बुलाए सरकार

महासंघ का कहना है कि सरकार से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन अभी तक उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि 26 अगस्त तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो 27 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में सभी कर्मी काले बिल्ले लगाकर ही काम करेंगे। यह भी पढ़ें: CM सुक्खू को किसने दिया OPS बंद करने का सुझाव: क्या पहली गारंटी से भी पलट जाएंगे ?

मंत्री की बयानबाजी से नाराज

तकनीकी शिक्षा और TCP मंत्री राजेश धर्माणी के बयान पर एतराज जताते हुए कर्मचारियों का कहना है कि सोमवार तक मंत्री हमसे माफी मांगे। नहीं तो उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।

पिछले कल क्या हुआ

दरअसल, 21 अगस्त को कर्मचारियों द्वारा आम सभा सचिवालय में बुलाई गई। एरियर और डीए ना मिलने के कारण नाराज चल रहे कर्मचारियों ने सरकार पर जमकर हमला बोला। लेकिन सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया. जिसके बाद कल यानि 23 अगस्त को कर्मचारियों ने एक बार फिर काम रोकर आम सभा बुलाई। जिसमें सरकार के मंत्रियों से लेकर आला अधिकारियों पर जमकर प्रहार किए गए।

क्या बोले महासंघ के पदाधिकारी

महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजीव शर्मा ने कहा कि 21 अगस्त को हुई गेट मीटिंग के बाद कर्मचारियों को आस थी कि सरकार बातचीत के लिए उन्हें बुलाएगी, लेकिन ना तो सरकार की ओर से टेबल टॉक का न्योता आया ना ही मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू उनसे मिलने आएं। यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस ने डराए लोग, मां-बेटे की जान जाने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

हम आपके नौकर हैं क्या?

प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार में बैठे मंत्री ही सरकार गिराने की कोशिश कर रहें हैं। राजेश धर्माणी द्वारा पिछले कल कर्मचारियों के खिलाफ दिए गए बयान पर संजीव शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि- “आप ठेकेदार है क्या या हम आपके नौकर है। तुम्हारा दिल करेगा तो सैलरी काट देंगे और दिल करेगा तो सैलरी बढ़ा दी जाएगी।” कर्मचारी नेता ने कहा कि- “धीरे-धीरे सरकार के मंत्रियों की पोल खुलती नजर आ रही है प्रदेश की जनता के लिए पैसा नहीं है लेकिन अपने खर्चों के लिए पैसा है।"

आपदा का करोड़ों रुपए लैप्स

सरकार पर आरोप लगाते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि- “आपदा के समय आए पैसे में से 114 करोड़ रूपए को लैप्स कर दिया गया। बचाव-राहत कार्य में जो पैसा जनता को दिया जाना था अधिकारियों की नालायकी के कारण वह पैसा लैप्स हो गया।”

अफसरों को बार-बार इंगेज कर रही सरकार

महासंघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि- “बेरोजगारी की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। CM सुक्खू पर आरोप लगाते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधान सलाहकार राम सुभाग शर्मा को रिइंगेजमेंट दी जा रही है। क्या जरूरत है अफसरों को बार-बार इंगेज करने की। धर्मशाला में आयुर्वेद विभाग में एक OSD की तैनाती की गई है। रिटायर्ड अफसर को 80 हजार रुपए तनख्वाह दी जा रही है।” यह भी पढ़ें: 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का उजड़ गया सुहाग

बातचीत के लिए महासंघ तैयार

वहीं, संजीव शर्मा ने आगे कहा कि- “हम चाहते है कि सरकार से बातचीत कर समस्या का हल निकाल लिया जाए। डीए और एरियर तो हम लेकर ही रहेंगे। ये हमारा हक है, हम खैरात नहीं मांग रहें है।” हालांकि इस पूरे मामले ने CM सुक्खू की चिंता को बढ़ा दिया है। कर्मचारी अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं, सरकार द्वारा कर्मियों को दी जा रही नसीहत भी कर्मचारी लेने को तैयार नहीं है।

राजेश धर्माणी पर क्यों भड़कें कर्मचारी

दरअसल हिमाचल प्रदेश में लंबित डीए और एरियर की मांग को लेकर कर्मचारी वर्ग सड़कों पर उतरा हुआ है। सरकार और कर्मचारी वर्ग के बीच टकरार जैसी स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को सुक्खू सरकार के एक मंत्री ने और भी गंभीर बना दिया हैं। कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने बीते रोज ही डीए और एरियर की मांग कर रहे कर्मचारियों को अपने तीखे तेवर दिखाए थे और कर्मचारियों को नसीहत तक दे दी थी। यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता

कर्मचारी वर्ग ने क्या दी है चेतावनी

मंत्री राजेश धर्माणी के इस बयान के बाद अब कर्मचारी वर्ग भड़क गया है। आज शुक्रवार को शिमला में सरकारी कर्मचारियों ने एक बार फिर सड़क पर उतर कर मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने मंत्री धर्माणी को माफी मांगने को कहा है, अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है। कर्मचारियों ने कहा है कि डीए और एरियर देने में सरकार जितनी देरी करेगी, सरकार की उतनी ही परते खुलती जाएंगी।

क्या बोले थे राजेश धर्माणी

मंत्री ने कहा था कि कर्मचारियों को वर्तमान में जो लाभ मिल रहे हैं अगर वह चाहते हैं कि उन्हें यह लाभ मिलते रहें तो उन्हें सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा। सरकार के पास सीमित विकल्प हैं। अगर कर्मचारी सरकार का साथ नहीं देते हैं तो आने वाले समय में उनको मिलने वाले लाभों में भी कटौती हो सकती है। मंत्री जी ने कहा है कि हमारे पास जितना पैसा आएगाए हम उतना ही पैसा खर्च कर सकते हैंए हमे नोट छापने की आजादी नहीं है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख